Home CRIME जमीनी विवाद में देवर ने की भाभी की हत्या आरोपी पुलिस गिरफ्त...

जमीनी विवाद में देवर ने की भाभी की हत्या आरोपी पुलिस गिरफ्त मे …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिन्दवाडा ( चौकी बड़कुही थाना चांदामेटा) पुलिस ने हत्या का किया खुलासा..

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।दिनांक 09/06/25 को सूचनाकर्ता मोहिनी उर्फ मोना राव तेल के द्वारा सूचना दी गई कि उसकी भाभी ममता कठौते का शव उसके घर में बिस्तर में पड़ा है सूचना पर चौकी बड़कुई थाना चांदा मेटा में मर्ग कृ. 16/25 कायम कर जांच में लिया गया मर्ग। जाँच के दौरान एफएसएल अधिकारी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृत्तिका ममता कटौते के शव का शवपंचायत नामा कार्रवाई कर सिविल अस्पताल परासिया से पीएम कराया गया पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका ममता कटौते की मौत मारपीट में आई गंभीर चोटों के कारण होना लेख किया है। पीएम रिपोर्ट व साक्ष्यों के कथनों के आधार पर आरोपी मुकेश उर्फ जुंगी रावतेल निवासी वार्ड नंबर 5 बड़कुही के विरुद्ध अपराध क्र. 152/25 धारा 103(1)BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🔴 *विवेचना कार्यवाही* पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता द्वारा गंभीर प्रकृति के अपराधों को तत्काल त्वरित कार्यवाही करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं!! इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री जितेन्द्र सिंह जाट परासिया के नेतत्त्व में थाना प्रभारी अरुण कुमार मर्सकोले द्वारा मामले के आरोपी की गिरफ्तारी/पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर *(आरोपी) मुकेश उर्फ जुंगी रावतेल निवासी वार्ड नंबर 5 बड़कुही को तत्काल दबिश / घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया* आरोपी से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई आरोपी ने अपनी भाभी ममता कटोते द्वारा घर व जमीन बेचने से मना करने की बात को लेकर ममता कटोते के साथ हत्या करने की नियत से हाथ, पैर एवं घुसो से मारपीट की है, जिससे (मृतिका) ममता की मौत हो गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

🔴 *नाम मृतिका -* ममता पति स्वर्गीय राकेश कटौते 45 साल निवासी वार्ड नम्बर 5 बडकुही थाना चांदामेटा

,🔴 *गिरफ्तार आरोपी* मुकेश उर्फ जुग्गी रावतेल पिता छोटेलाल रावतेल उम्र 46 साल निवासी वार्ड नंबर 5 बड़कुई थाना चादामेटा

🚨 *पुलिस टीम -* थाना प्रभारी निरी. अरुण मर्सकोले, उनि अकृजय धुर्वे, उप निरीक्षक अशोक यादव प्रधान आरक्षक 355 योगेश, आर. 293 प्रदीप बघेल आर. 943 अनुज शर्मा , आरक्षक अशोक गोंनगे की अहम भूमिका रही है।पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई!

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें