सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा ।शनिचरा बाज़ार स्थित इस्कॉन छिंदवाड़ा में 11जून श्री जगन्नाथ बलदेव,सुभद्रा महारानी एवं सुदर्शन चक्र का भव्य स्नान पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। श्री विग्रह जगन्नाथ पूरी धाम से आए है । इन विग्रहों। का पंचामृत एवं विभिन्न प्रकार के फलों के रस से अभिषेक करवाया जाएगा। भगवान श्री जगन्नाथ जी का अभिषेक सभी शहर के जनमानस कर सकते है। स्नान के पश्चात भगवान का विशेष गजबेश दर्शन होगा जो कि वर्ष में एक हो बार होता है तत्पश्चात महाआरती संपादित को जावेगी और फिर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इस्कॉन छिंदवाड़ा के ब्रह्मचारी देव आराध्य प्रभुजी ने बताया कि स्नान पूर्णिमा के पश्चात भगवान में चले जाते है फिर रथ यात्रा के दिन भगवान अपने श्री मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण में निकलते है। इस बार इस्कॉन छिंदवाड़ा द्वारा 27 जून , शुक्रवार को श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा महारानी एवं सुदर्शन चक्र जी के भव्य रथ यात्रा का आयोजन करने जा रहा है।