Home MORE Chhindwara:बूथ से विचारधारा तक की चुनौतियों पर विधानसभावार हुआ मंथन

Chhindwara:बूथ से विचारधारा तक की चुनौतियों पर विधानसभावार हुआ मंथन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

कमलनाथ व नकुलनाथ ने तीन विधानसभाओं के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भरा जोश-परासिया, सौंसर व पांढुर्ना विधानसभा की बैठकें सम्पन्न-कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी रखें सुझाव

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र की तीन विधानसभाओं के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए। माननीय कमलनाथ जी ने संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्रीय कमेटियों से लेकर बूथ कमेटियों के गठन में मैं….मेरा व मेरे प्रति….की भावना से ऊपर उठकर जनसेवा व कांग्रेस की जिम्मेदारी लेने वालों को ही इन कमेटियों में शामिल किया जाए।माननीय कमलनाथ जी ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि राजनीति के बदले स्वरूप और वैचारिक लड़ाई की गम्भीर चुनौतियों को समझने की आवश्यकता है। वह दौर बीत चुका है जब गांव व परिवार कांग्रेस या फिर किसी अन्य राजनीतिक पार्टी के हुआ करत थे। वर्तमान में एक ही छत के नीचे अलग-अलग दल के मतदाता होते हैं। गांव व कस्बे के अंतिम छोर के व्यक्ति तक कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे इसके लिए क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी और बूथ का मजबूत होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि यहां जिला कांग्रेस अथवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नहीं पहुंच सकती। उन्होंने आगे कहा कि आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सभी अनुभवी है इसीलिय किसी को बहुत ज्यादा समझाने व बताने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अंत में उपस्थित पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे।

मतदाता सूची का गम्भीरता से करें अध्ययन:-जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग से लेकर अन्य सरकारी एजेंसियों को सत्ता में बैठी भाजपा दुरूपयोग कर रही है। विगत पंद्रह वर्षों से प्रत्येक चुनाव में एक बात सामने आती है कि मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ दिए गए हैं, अथवा जो लोग है उनके नाम काट दिए गए। इसीलिये आवश्यक है कि सभी लोग मतदाता सूची का अध्ययन गम्भीरता के साथ करें। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काला धन अभी तक नहीं आया, प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार नहीं बल्कि धोखा मिला है। इनके अतिरिक्त जिले का किसान खाद, बीज व बिजली के लिए लगातार परेशान हो रहा है, किन्तु सरकार इन विषयों पर कोई बात नहीं कर रही, जनता तक हमें इन विषयों को पहुंचाकर जनता की आवाज बनकर जवाब मांगना होगा।

नकुलनाथ ने उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी कोई चुनाव नहीं है, इसीलिये क्षेत्रीय कमेटियों व बूथ कमेटियों के गठन को बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से करें, कोई जल्दबाजी ना हों साथ ही जिम्मेदारी देते समय जिम्मेदारी लेने वाले की क्षमताओं को भी परख लें, ताकि चुनाव के समय किसी प्रकार की परेशान ना हो। कई बार सामने आता है कि पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों से कुछ लोग कार्य करने में सक्षम नहीं होते किन्तु वे बोल नहीं पाते। माननीय नकुलनाथ जी ने आगे कहा कि बूथ व क्षेत्रीय कमेटियों के गठन की औचक जांच की जाएगी, इसीलिये गठन के समय लापरवाही ना बरतें।

तीन विधानसभाओं की हुई बैठक:- शिकारपुर कमलकुंज में परासिया विधानसभा के समस्त प्रभारीगण, पर्यवेक्षकगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, कार्यकारी अध्यक्षगण, ब्लॉक समन्वयकगण, उप ब्लॉक, शहर अध्यक्षगण एवं कार्यकारी अध्यक्षगण तथा क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्षगण। सौंसर विधानसभा के समस्त प्रभारीगण, पर्यवेक्षकगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, कार्यकारी अध्यक्षगण, ब्लॉक समन्वयकगण, उप ब्लॉक, शहर अध्यक्षगण एवं कार्यकारी अध्यक्षगण, क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्षगण एवं पांढुर्ना विधानसभा के समस्त प्रभारीगण, पर्यवेक्षकगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, कार्यकारी अध्यक्षगण, ब्लॉक समन्वयकगण, उप ब्लॉक, शहर अध्यक्षगण एवं कार्यकारी अध्यक्षगण व क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्षगण की बैठक सम्पन्न हुई। ————————————————

कमलनाथ व नकुलनाथ के प्रयासों से उच्च प्रशिक्षित हो रहे युवा-जिले के सैकड़ों युवाओं को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से प्राप्त हो रहा नि:शुल्क प्रशिक्षण-नेताद्वय का आभार व्यक्त करने शिकारपुर कमलकुंज पहुंचे युवा

छिन्दवाड़ा:- संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा के चंहूमुखी विकास के सूत्रधार माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी की दूरगामी सोच का परिणाम है कि राष्ट्रीय अथवा बहुराष्ट्रीय कम्पनियां एक ही छत के नीचे विभिन्न उच्च श्रेणी के विषयों का प्रशिक्षण दे रही है। गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक व युवतियां रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को अपनी प्राथमिकता में रखने वाले नेताद्वय के प्रयासों से सीआइआइ में कमिन्स इंडिया लिमिटेड, सापुरजी-पालोंजी लिमिटेड, मारुति सुजुकी, वोल्टास व आईएचसीएल (ताज) का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के प्रयासों से नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सैकड़ों युवाओं ने शिकारपुर कमलकुंज पहुंचकर नेताद्वय से भेंट की और पुष्प गुच्छ देकर आभार व्यक्त किया। उपस्थित प्रशिक्षणार्थी युवक व युवतियों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर इन कम्पनियों की ओर से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करना असंभव था, किन्तु माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। नेताद्वय ने प्रशिक्षण से सम्बंधित जानकारी लेते हुए युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।नेताद्वय से भेंट करने पहुंचे युवाओं के साथ सीआइआइ का अन्य स्टॉफ व कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

——————————

इंग्लिश बोलने व समझने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर-स्टार टेक (एजिस कॉल) सेंटर में प्रशिक्षण के साथ मिलेगी छात्रवृत्ति-कमलनाथ व नकुलनाथ ने 30 युवाओं को दिए चयन पत्र

छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के अथक व सतत प्रयासों से तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों हब बन चुके छिन्दवाड़ा में संसदीय क्षेत्र के युवा नेताद्वय के प्रयासों से लगातार रोजगार से जुड़ रहे हैं। कमलनाथ एवं नकुलनाथ के प्रयासों से एजिस (स्टार टेक) कॉल सेन्टर में कार्य करने का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत युवाओं को चयन पत्र प्रदान किए गए।

कमलकुंज शिकारपुर पहुंचे 30 युवक व युवतियों को माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के हस्ते चयन पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान उपस्थित युवाओं ने नेताद्वय का हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि परिवार के साथ व अपने घर में रहकर कार्य करने का अवसर श्री कमलनाथ जी एवं श्री नकुलनाथ जी की वजह से ही मिल पाया है।

इंग्लिश बोलने व समझने वालों के लिए अवसर:– एजिस (स्टार टेक) कॉल सेन्टर में अभी तक केवल हिन्दी बोलने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर थे, किन्तु अब कमलनाथ एवं नकुलनाथ के प्रयासों से अंग्रेजी बोलने अथवा समझने वाले युवाओं के लिए भी अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अंग्रेजी बोलने व समझने वाले युवाओं को स्टार टेक कॉल सेन्टर की ओर से निर्धारित अवधि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसकी छात्रवृत्ति भी प्राप्त होगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात युवाओं को कॉल सेन्टर में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक युवक अथवा युवतियां राजीव कांग्रेस भवन में अपना रिज्यूमे जमा कर सकते हैं। 30 युवाओं को प्रदान किए चयन पत्र:-माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के द्वारा स्टार टेक कॉल सेन्टर में चयनित 30 युवाओं को चयन पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्टार टेक कॉल सेन्टर के अनुराग हरोल्ड, विशाल थामस व दीपिका पवार सहित चयनित युवक अथवा युवतियां उपस्थित रहीं।

——————————-

गोविंद राय को सौंपी छिन्दवाड़ा विधानसभा की जिम्मेदारी

छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जुन्नारदेव विधानसभा के प्रभारी श्री गोविंद राय जी को छिन्दवाड़ा विधानसभा का भी प्रभारी मनोनीत किया गया है। श्री गोविंद राय जुन्नारदेव विधानसभा के प्रभारी होने के साथ ही उन्हें छिन्दवाड़ा विधानसभा का अतिरिक्त प्रभारी भी सौंपा गया है।

———————————-

वार्ड में सक्रिय हुए कांग्रेस पश्चिम उप ब्लॉक के पदाधिकारी

छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस संगठन को नगर में सक्रिय अथवा और अधिक सशक्त करने हेतु कांग्रेस पश्चिम उप ब्लॉक के पदाधिकारीगण सक्रिय हो चुके हैं। वार्डवार बैठक कर संगठन से नये चेहरों को जोड़ने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कांग्रेस पश्चिम उप ब्लॉक वार्ड क्रमांक 39 एवं वार्ड क्रमांक 41 की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे व शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री पप्पू यादव के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में विभिन विषयों पर चर्चा की गई। आयोजित बैठक में वार्ड अध्यक्ष, बूथ प्रभारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक पश्चिम उप ब्लॉक के प्रभारी आशीष चौधरी, अध्यक्ष तरुण कराड़े, समन्वयक गणेश चौबे, कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक गजभिये, अल्केश कोल्हे, चिंटू काले, सरिता चिंटू काले, सुनील राय, अखिलेश राय, रमेश खोबरिया, नन्दा ठाकरे, अमित प्रजापति, सुनीत तागड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

—————————————-

इनोद कांबले को सौंपी जिम्मेदारी

छिन्दवाड़ा:– नगर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में इनोद कांबले को नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति वरिष्ठ कांग्रेस नेतृत्व के निर्देशानुसार की गई है। राजीव कांग्रेस भवन से नवनियुक्त पदाधिकारी को पांढुनार जिला प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष गुरुचरण खरे एवं जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष प्रकाश महरौलिया ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें