- ग्रामवासियों से संवाद कर उन्हें बताई भाजपा सरकार की उपलब्धियां
- सांसद ने छिंदवाड़ा और परासिया विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन की 28 किलोमीटर की पदयात्रा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। तपती और चिचचिलाती धूप के बीच सांसद बंटी विवेक साहू ने रविवार को सांसद कार्यालय छिंदवाड़ा से विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं मेरा सांसद मेरा गांव अभियान की शुरूआत करते हुए छिंदवाड़ा और परासिया विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में पहुंचकर पदयात्रा के पहले दिन 28 किलोमीटर अपनी पदयात्रा पूर्ण की। इस दौरान सांसद श्री साहू का जगह-जगह आमजनों एवं भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
अपनी पदयात्रा के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें भाजपा सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है, प्रधानमंत्री का संकल्प है कि जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। हमारी सेनाओं ने जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक पूरा किया है, उस पर हम सभी देशवासियों को गर्व है। सांसद श्री साहू ने अपनी पदयात्रा के पहले दिन परतला,पोआमा, कुंडालीकलां, भमाड़ा,खंसवाड़ा,पुरा, मूसादेही, कन्हरगांव, पटपड़ा ढाना एवं डोमरी तक पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने कन्हरगांव में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण किया।
ग्रामीणों की मांग पूरी कर किया रंगमंच का भूमिपूजन
सांसद बंटी विवेक साहू पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान कुंडालीकलां पहुंचे थे, इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद श्री साहू से मिलकर रंगमंच की मांग की थी। पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा की गई मांग को पूरा करते हुए अपनी विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं मेरा सांसद मेरा गांव अभियान के दौरान पदयात्रा कर कुंडालीकला पहुंचे सांसद श्री साहू ने ग्रामीणों को रंगमंच की सौगात देकर रंगमंच के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
सांसद ने किसानों से संवाद कर हल की उनकी समस्याएं
पदयात्रा के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ग्राम कुंडाली कलां में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओ को हल किया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों से प्रश्न पूछकर किसानों ने कृषि से संबंधित समस्याओं का हल जाना। इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने किसानों से उन्नत तकनीक को अपनाकर उत्पादन बढ़ाने कहा। साथ ही जैविक तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। सांसद ने किसानों को मृदा कार्ड भी वितरित किए। पदयात्रा के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, परासिया विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया, चौरई विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा, दीनदयाल मोहने, ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, परमजीत सिंह विज, जिला उपाध्यक्ष योगेश साहू, मंडल अध्यक्ष राकेश बेलवंशी, रमाकांत रघुवंशी, मदन राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, जनपद सदस्य कुबेर सूर्यवंशी, गोलू पटेल ,परासिया नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश सोमकुंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, दारा जुनेजा, रिज़वान कुरैशी, चंदू जैन, पंकज पाटनी, संतोष पटेल, अलकेश लाम्बा, संजय पटेल, अजय सक्सेना, ओम चौरसिया, चंद्रभान देवरे, प्रमोद शर्मा, बंटी सक्सेना,वरिष्ठ भाजपा नेत्री कामिनी शाह,मंडल अध्यक्ष लीला बजौलिया,मीना दुबे, शिवानी सक्सेना, माया बंदेवार, जया विश्वकर्मा,निशा गोस्वामी, तारा त्यागी,शालिनी सिंह बघेल, प्रभा ओक्टे,कांता वानखेड़े,वंदना विश्वकर्मा,नीलू छेत्रीय, मोनू राय, शक्ति सिंह चौधरी, रामगोपाल धुर्वे, गोलू आठगुडे, बॉबी रघुवंशी, आतिश ठाकरे, राजू विश्वकर्मा, सन्नू लाल साहू, श्रवण साहू, सचिन ठाकरे बलबीर चंद्रवंशी, फुलेश सूर्यवंशी,शशि, ममता डोंगरे सहित बड़ी संख्या अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
सांसद ने बुजुर्ग किसानों का किया सम्मान
पदयात्रा के दौरान खेत काम कर रहे बुजुर्गों और किसानो की नज़र जब वहां से गुजर रही पद यात्रा पर पड़ी तो वे पूरी आत्मीयता के साथ सांसद बंटी विवेक साहू का स्वागत के लिए खड़े हो गए। उनके स्नेह से अभिभूत होकर सांसद श्री साहू ने दोनों बुजुर्गों को शॉल श्रीफल देकर सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा के दौरान तपती और चिलचिलाती धूप में पदयात्रा का स्वागत करने खड़े ग्रामीणों, किसानों, बुजुर्गों के स्नेह से सांसद श्री साहू मन भाव विभोर हो गए। रास्ते में बुजुर्गों को श्रीमद्भागवत गीता भेंटकर शॉल श्रीफल से उनका सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं बच्चों को ठंडे पानी के लिए फ़्लॉस्क बोतल उपहार स्वरूप भेंट किया।
सांसद ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें बताई सरकार की उपलब्धियां
पदयात्रा के दौरान सांसद श्री साहू ने ग्राम खंसवाडा और भमाड़ा में ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि हमारी सेना ने जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक पूरा किया है, उस पर हम सभी देशवासियों को गर्व है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि जन जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। सांसद श्री साहू ने खंसवाडा में दादाजी धुनी वाले दरबार में रंगमंच निर्माण के लिए सांसद निधि से दो लाख रुपए स्वीकृत किए।
पदयात्रा के दूसरे दिन आठ गांवों तक 29 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे सांसद बंटी विवेक साहू
विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं मेरा सांसद मेरा गांव अभियान के तहत सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा निकाली गई तीन दिवसीय पदयात्रा के दौरान पदयात्रा के दूसरे दिन सांसद श्री साहू आठ गांवों तक 29 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। यात्रा की शुरूआत सोमवार 2 जून को सुबह 10ः30 बजे माढ़ईमाल से होगी, सांसद श्री साहू माढ़ईमाल से पदयात्रा शुरू कर सुबह 11ः30 बजे, मोरडोंगरी कलां, दोपहर 12ः30 बजे मोरडोंगरीखुर्द, दोपहर 2 बजे खजरी अंतु, दोपहर 3 बजे सिंदरई रैयत, दोपहर 4 बजे ग्राम लामनिया,शाम 5 बजे ग्राम कोठार एवं शाम 6 बजे कटकुही पहुंचेंगे। सांसद श्री साहू कटकुही में रात्रि चौपाल लगाकर रात्रि विश्राम करेंगे।