Home DHARMA छिन्दवाड़ा के युवाओं ने केदारनाथ में अर्पित किया 151 किलो वजनी त्रिशूल,...

छिन्दवाड़ा के युवाओं ने केदारनाथ में अर्पित किया 151 किलो वजनी त्रिशूल, बना गौरव का प्रतीक

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा, मध्यप्रदेश — श्री छोटी माता मंदिर, छिन्दवाड़ा के युवाओं ने एक ऐतिहासिक और अद्भुत कार्य करते हुए केदारनाथ धाम में 151 किलो वजनी और 17 फीट लंबे त्रिशूल को अर्पित किया। यह कार्य न केवल भक्ति का प्रतीक है बल्कि छिन्दवाड़ा जिले के लिए गौरव की मिसाल भी है।

यह त्रिशूल 6.5 फीट चौड़ा था और इसे दुर्गम हिमालय की कठिन पहाड़ियों पर बिना थके और बिना रुके, पूरी श्रद्धा और हौसले के साथ युवाओं ने अपने कंधों पर उठाकर बाबा केदारनाथ के चरणों में अर्पित किया।

इस अद्वितीय यात्रा में शामिल रहे युवा —
कमल राठी, ओंकार बागड़ी, अक्षत राय, आयुष शुक्ला, यश साहू, नयन नेमा, विशाल सिंगारे, दर्श चौरसिया, जतिन चौरसिया, अंकित शुक्ला, शिवम सोनी, सन्नी बारापत्रे, तरुण कसार, प्रथम पावर, और राहुल ताम्रकार — इन सभी ने न केवल अपनी शारीरिक शक्ति, बल्कि अपनी आस्था, संकल्प और समर्पण का भी परिचय दिया।

इस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों और श्री छोटी माता मंदिर परिवार में गर्व और उत्साह का माहौल है। लोगों का मानना है कि यह बाबा केदारनाथ का ही आशीर्वाद और बुलावा था, जब संकल्प और श्रद्धा साथ होते हैं, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता।जो इतनी कठिन यात्रा सफल हो सकी।

यह त्रिशूल अब केदारनाथ धाम में छिन्दवाड़ा की पहचान और आस्था का प्रतीक बनकर वहां आने वाले हर श्रद्धालु को प्रेरित करेगा।


  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें