सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/चांद – मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चांद तहसील में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार, चांद क्षेत्र के ग्रामीण किसान निर्दोष सरेआम से पटवारी हीरालाल चौरे ने पारिवारिक भूमि बंटवारे के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को पकड़ने की योजना बनाई।
बुधवार को जैसे ही किसान ने पाउडर लगे नोट पटवारी को दिए, लोकायुक्त टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।टैग्स: