प्रभारी मंत्री के जाते ही बांट दी घटिया सामग्री
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : जिला प्रशासन व नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने बोला कि चांदी की जगह गिलट की दहेज सामग्री लाई गई है जो भी दोषी है जांच कर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने घटिया सामग्री के स्थान पर गुणवत्ता युक्त दहेज की सामग्री देने की बात कही।
मगर नगर निगम प्रशासन द्वारा अपनी कारगुजारी है छुपाने तथाकथित नकली दहेज की सामग्री बाटी जा रही है दहेज में देने के लिए लाए गए चांदी के जेवर देखने से ही मिलावटी प्रतीत हो रही है मौके पर दिल्ली मेड, प्रेस, टेबल फैन लोकल कंपनी का एलईडी टीवी बांटने के लिए लाए गए हैं चाइना से सामान बुलाकर लोकल मैन्युफैक्चरर असेंबल्ड कंपनी का टीवी मार्केट में बिक रहे हैं उक्त टीवी बड़े आसानी से ही मार्केट में 6-7 हजार रुपए में मिल जाता है
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम मैं 1334 जोड़ों का विवाह आज संपन्न हुआ।