Home CRIME जुन्नारदेव नाबालिक से दुराचार जुन्नारदेव थाने की उमराडी गांव की घटना पास्को...

जुन्नारदेव नाबालिक से दुराचार जुन्नारदेव थाने की उमराडी गांव की घटना पास्को सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/ जुन्नारदेव नाबालिक से दुराचार जुन्नारदेव थाने की उमराडी गांव की घटना पास्को सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्जआरोपी गिरफ्तार किया गया है

जुन्नारदेव थाने के अंतर्गत उमराडी गांव में एक नाबालिक के साथ जबरदस्ती दुराचार करने का मामला सामने आया है । आरोपी पीड़ित का रिश्तेदार बताया जा रहा है । पीड़ित दोपहर के समय घर में अकेली थी तभी तंबाकू लेने के बहाने आरोपी घर में घुस गया और पीड़ित को अकेला पाकर उसके साथ दुराचार किया । पीड़ित द्वारा चिल्लाने पर अन्य लोगों के पहुंचने पर आरोपी भाग निकला । घटना की रिपोर्ट थाने में की गई जहां पुलिस में पास्को सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें