किया 24 एमपी बटालियन एनसीसी कैंप का निरीक्षण,
“संवाद 2025” कार्यक्रम में छिंदवाड़ा, सिवनी एवं बालाघाट जिलों के सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ 24 एमपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2 से 11 मई 2025 का निरीक्षण जबलपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अनूप गजानन बरबरे ने किया। इस शिविर में छिंदवाड़ा, सिवनी एवं बालाघाट जिलों के सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर बरबरे ने एनसीसी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और क्वार्टर गार्ड की सलामी ली। इसके बाद कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत फील्ड सिग्नल, सेक्शन फॉर्मेशन, फायर एंड मूव तथा वास्तविक युद्ध अभ्यास का सजीव प्रदर्शन देखा, जिसकी उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर ब्रिगेडियर बरबरे ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में जबलपुर ग्रुप की पहली ‘ड्रिल नर्सरी’ का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे कैडेट्स के लिए “भविष्यनिर्माण की प्रयोगशाला” बताते हुए कहा कि यह नर्सरी सेना, अर्धसैनिक बलों तथा गणतंत्र दिवस परेड जैसे मंचों पर उत्कृष्टता की नींव रखेगी।
संवाद 2025 कार्यक्रम में युवाओं को मिला दिशा-निर्देश- शिविर के दौरान आयोजित ‘संवाद 2025’ कार्यक्रम में ब्रिगेडियर बरबरे की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेट्स को भारतीय सेना में भर्ती के अवसर, चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण, वेतन एवं उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमेन ने एनडीए, सीडीएस, एसएसबी सहित तकनीकी व गैर-तकनीकी भर्तियों की प्रक्रिया स्पष्ट की तथा अग्निवीर योजना व विभिन्न कमीशन प्रकारों की जानकारी साझा की।

ब्रिगेडियर बरबरे ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के कथन ‘सपने वो नहीं जो सोते वक्त आते हैं, सपने वो हैं जो सोने नहीं देते” को उद्धृत करते हुए कैडेट्स को लक्ष्य के प्रति समर्पण एवं अनुशासन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 24 एमपी बटालियन ने गत वर्षों में एमपी-सीजी डायरेक्टोरेट में जो सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, वह अत्यंत गर्व की बात है।

सिविल डिफेंस एवं फर्स्ट एड की दी गई जानकारी- शिविर के अंतिम चरण में कैडेट्स को सिविल डिफेंस की उपयोगिता एवं आपातकालीन परिस्थितियों में एनसीसी की भूमिका की जानकारी दी गई। साथ ही फर्स्ट एड के अंतर्गत जनरल मेडिसिन, प्राथमिक उपचार, पट्टी बांधना, घायल को ट्रांसपोर्ट करना एवं यातायात संचालन जैसी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कर्नल के.पी. विजय कुमार, पी.जी. कॉलेज प्राचार्य डॉ.वाय.के. शर्मा, एसएम सतीश तपसे, लेफ्टिनेंट डॉ. शेखर ब्रम्हने, लेफ्टिनेंट माइक प्रकाश, फर्स्ट ऑफिसर मनोज शर्मा सहित सभी एनसीसी व पीआई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ उपस्थित था।
