सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।
IPL सट्टा खबर | क्रिकेट बेटिंग गिरफ्तार | छिंदवाड़ा सट्टा रैकेट ।
IPL 2025 के दौरान मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगाते हुए छिंदवाड़ा पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी से सट्टे से जुड़ा डिजिटल और नकद सामान बरामद कर 70,000 रुपये का माल जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता (IPS) के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। नगर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राणा और थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही की।
मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
20 अप्रैल की रात विश्वसनीय सूचना मिली कि जेल बगीचा क्षेत्र में लगी प्रदर्शनी के पीछे, एक युवक लैपटॉप पर IPL क्रिकेट सट्टा चला रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड डाली और अतुल कुशवाह नामक युवक को गिरफ्तार किया।
जब्त सामग्री** – एक HP कंपनी का लैपटॉप – दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन – एक खाली बैग – नगद ₹5,000 – कुल सामग्री: ₹70,000
*सट्टा ID का संचालन भोपाल से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सट्टा ID विशाल नागर (भोपाल निवासी)द्वारा ₹10,000 प्रतिमाह पर संचालित करने के लिए दी गई थी। विशाल नागर इस समय फरार है और उसकी तलाश जारी है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी:- निरीक्षक उमेश गोल्हानी – सउनि बृजेश रघुवंशी – आर. विकास बैस – सायबर प्र.आर. नितिन सिंह – आर. आदित्य रघुवंशी ।