सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, । देव भूमि डेवलपर्स परिवार ने श्री नंदन हिल्स में आयोजित त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर लोकार्पण महामहोत्सव के समापन अवसर पर एक विशेष घोषणा की। संस्था के प्रतिनिधि उज्जवल कोमल प्रसाद सूर्यवंशी एवं पवन सुधाकर ओकटे ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले की गुरैया क्षेत्र में एक भव्य आश्रम का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह स्थान सतपुड़ा की पावन वादियों में स्थित है और यह छिंदवाड़ा, जोकि जगदगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की जन्मभूमि है, के धार्मिक और आध्यात्मिक गौरव को और भी बढ़ाएगा। आश्रम हेतु भूमि का चयन गुरैया में कर लिया गया है।
**गुरु परंपरा और सनातन संस्कृति का होगा संवर्धन** इस आश्रम में अनंत श्री विभूषित पूज्यपाद द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती महाराज का वास होगा। इससे न केवल भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान परंपरा का प्रचार-प्रसार होगा, बल्कि स्थानीय श्रद्धालुओं को भी धर्म का लाभ प्राप्त होगा।
**धर्मप्रेमियों को मिलेगा नया आध्यात्मिक केंद्र देव भूमि परिवार के इस प्रयास से छिंदवाड़ा के श्रद्धालुओं को एक ऐसा स्थान मिलेगा जहाँ वे धर्म, ध्यान, और साधना के माध्यम से अपने आध्यात्मिक जीवन को आगे बढ़ा सकें। यह आश्रम न केवल धर्मावलम्बियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि यह क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।