Home DHARMA 8 दिवसीय चुनरी पदयात्रा का विशाल भंडारे के साथ,कपूर्दा मे हुआ समापन

8 दिवसीय चुनरी पदयात्रा का विशाल भंडारे के साथ,कपूर्दा मे हुआ समापन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

चुनरी यात्रा के समापन में शामिल हुए छिंदवाड़ा पाण्डुर्ना सांसद विवेक बंटी साहू एवं जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ शेषराव यादव , भूमि विकास बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह रघुवंशी

सतपुड़ा एक्सप्रेस चौरई :चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर बिछुआ के साबर पानी से बैठकी के दिन से चुनरी पद यात्रा का आयोजन हुआ था इसके समापन अवसर पर जिले के सांसद विवेक बंटी साहू एवं भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष प रमेश दुबे, अजय दीपक सक्सेना, जि प सदस्य लखन वर्मा जनपद अध्यक्ष राधेश्याम सरोज रघुवंशी, जि प उपाध्याक्ष बबलू पटेल जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल जि प सदस्य ऋषिजी वर्मा मण्डल अध्यक्ष नगर चौरई भाजपा मदन राय जी ग्रामीण विजेंद्र ठाकुर कुंडा मण्डल अध्यक्ष धर्म वर्मा भाजपा नेता विजय पांडे जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा संजय पटेल , पी जी कॉलेज अध्यक्ष भारत घेई, नगरपालिका चौरई अध्यक्ष पूर्णिमा जैन संजय सुकांत उपाध्यक्ष सरपत नायक जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा , दान सिंह पटेल नपाअध्यक्ष चाँद वीरेंद पटेल परसोली अप्पू साहू विस्सू पटेल जितेंद्र पटेल डॉ रामनरेश गुड्डू पटेल सहित पंकज साहू ईश्वर पटेल सेवा भाई गोपाल भाई सहित हज़ारो भक्तगण महाआरती मे शामिल हुए तथासभी भक्तो का महाप्रसादी भंडारा हुआ ।

यात्रा के संबंध में संयोजक जन सेवा अधिकार समिति के अध्यक्ष संदीप श्रीराम रघुवंशी ने मीडिया को चर्चा में बताया था कि यह यात्रा कोरोना काल से प्रारंभ हुई थी जिसका उद्देश्य क्षेत्र की खुशहाली सुख शांति एवं कृषि क्षेत्र में किसानों के आर्थिक लाभ के साथ स्वस्थ एवं खुशहाल क्षेत्र के उद्देश्य किया गया था जो बिछुआ क्षेत्र से प्रारंभ होकर चौरई के कपूरदा षष्ठी माता मंदिर तक पदयात्रा के रूप में आयोजित होती यह यात्रा आठ दिनों के अपने कम को पूरा करते हुए विभिन्न ग्रामों से होकर गुजरती है जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु माता बहने बुजुर्ग सम्मिलित होकर गाजे बाजे एवं भगवान की भक्ति में संगीत करते हुए चुनरी लेकर पैदल निकलते है जिसमें प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सुविधा के साथ अन्य व्यवस्थाएं की जाती है जिसका की समापन कपूरदा षष्ठी माता मंदिर में होगा । समापन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए जिले के जन प्रतिनिधि सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हो रहे हैं ।

संदीप रघुवंशी ने सभी पधारे अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत किया तथा सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया तथा इस यात्रा मे कोई भूल चूक हुई हो तो ह्रदय से माफ़ करें और यात्रा के सहयोगी साथ चलने वाले भक्तजनों ग्राम द्वारा स्वागत करने वालो सभी का धन्यवाद किया

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें