Home CITY NEWS छिन्दवाडा (उमरेठ) पुलिस ने किया लूट की घटना का पर्दाफाश,5आरोपी गिरफ्तार..

छिन्दवाडा (उमरेठ) पुलिस ने किया लूट की घटना का पर्दाफाश,5आरोपी गिरफ्तार..

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक छिदंवाडा श्री अजय पाण्डेय एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये है (उमरेठ) पुलिस ने किया लूट की घटना का पर्दाफाश किया है और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

दिनांक 16.12.2024 को थाना उमरेठ में प्रार्थी रोहित पिता ओमजी चंद्रवंशी, निवासी ग्राम नरसला, थाना मोहखेड़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 11.12.2024 को वह रोजाना की तरह ग्राम खंसवाड़ा स्थित अपनी किओस्क एवं मोबाइल शॉप बंद कर बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल बिक्री तथा रिचार्ज आदि से प्राप्त कुल ₹2,08,000/- नगद एवं तीन मोबाइल फोन लेकर अपने घर लौट रहा था ।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री जितेन्द्र सिंह जाट के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें थाना प्रभारी उमरेठ को मामले के अज्ञात आरोपियो की धरपकड व संपति बरामदगी हेतु कड़ी मेहनत से मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना के संबंध मे सीसीटीवी कैमरा की सूक्ष्म मॉनिटरिंग तथा थाने के माइक्रो बीट लेवल के पुलिस स्टाफ को भी संदिग्धों के फुटेज देकर पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया । टीम द्वारा लगातार घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से 05 संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जिन्होंने पूछताछ पर मिलकर लूट की योजना बनाना व घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपियों से और पूछताछ कर रही है आगे ओर अन्य घटना में शामिल होने की संभावना के चले आरोपी की पहचान गुप्त रखी गई है।सभी आरोपियों की उम्र 20से 22वर्ष बताई जा रही है।

*बरामद संपत्ति -* (1) तीन नग मोबाइल एवं नगदी 55000 रुपये, (2) घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल (एचएफ डीलक्स) (3) मोटर सायकल (पल्सर आरएक्स)

*पुलिस टीम* निरी विजय राव माहोरे थाना प्रभारी थाना उमरेठ,उप निरी अजंना मरावी सउनि नितेश ठाकुर,प्र.आर.284 रविसंकर ,प्र.आर.728 नारायण, नितिन सिंह, आर.592 हितेन्द्र,130 उमाशंकर, आरक्षक आदित्य रघुवंशी, की सराहनीय भूमिका रही ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें