Home DHARMA चैत्र नवरात्रि में श्री माता महाकाली मंदिर नवनिर्माण , मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा...

चैत्र नवरात्रि में श्री माता महाकाली मंदिर नवनिर्माण , मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी आरंभ….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । शहर में भक्ति आराधना शक्ति का दिव्य केंद्र विगत 57 वर्षों से अधिक समय से श्री माता महाकाली के परिवार जनों संपूर्ण छिंदवाड़ा वासियों के हर्ष का विषय वर्षों से माता महाकाली जी पाटनी चौक में सर्वधर्म सदभाव हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सर्वधर्म सदभाव के छायाचित्र से दरबार में पूजन किया जाता रहा है। स्वामी ब्रह्मनंद औघड़नाथ दादा काकदीप ढाका बंगाल के मार्गदर्शन एवम् बेलगांव होशंगाबाद के भीलट दादा के सहयोग से मंदिर का संचालन 1967 से किया जा रहा है। जिसमें सन 1968 में प्रथम चैत्र नवरात्र कलश की स्थापना की गई थी। 1972 में मंदिर के द्वारा शतचंडी यज्ञ भी किया जा चुका है।

इस वर्ष 2025 चैत्र नवरात्र में 58 वर्ष में सम्पन्न होने जा रहा है। इसके साथ ही माता महाकाली की पंचमुखी दिव्य प्रतिमा की स्थापना 1 से 3 अप्रैल को की जा रही है। जिसकी तैयारी लगभग अंतिम चरणों की और हैं। इस कार्यक्रम को मुख्य रूप सफल बनाने हेतु समिति के श्री कमल सिंह राजपूत,कृपालदास जी,शिव मालवी,गिरजेश मालवी, गणेश मालवी, शैलू मिश्रा,संजय चौरे, अनंत राय,विनय मालवी, शशिकांत साहू,जतिन अरोरा,हितेश चौरसिया,अनिल, धुर्वे,तरुण साहू,विशाल निक्की ,,राय,अमित राय,कैलास ठाकुर,दीपक मालवी,अंकुर चौकसे,दीपक शर्मा,अजय तारण, राकेश सरेठा,रक्कू गुप्ता,अक्कू गुप्ता,अभिजीत ठाकुर,संजू साहू,मोहित चौरसिया,मोहन मालवी ,आयुष पवार, पंकज सिंह राजपूत, सचिन चौरसिया ने छिंदवाड़ा वासियों को समस्त कार्यक्रमों में अपना सहयोग सम्मिलित होने की विनम्र अपील की है।

*श्री जय जय माता महाकाली जी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति का भव्य नगर आगमन हुआ।*श्री माता महाकाली जी की दिव्य पंचमुखी प्रतिमा का आज शनिवार को दोपहर 2 बजे से भव्य आगवानी कार्यक्रम को रखा गया था जिसमें नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए। माता महाकाली जी को नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर , छोटी माता मंदिर , संतोषी माता मंदिर , शैलपुत्री माता मंदिर दरबार से होते हुए। जिसमें समस्त नागरिक बंधुजन भक्तगण के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्वागत वंदन पुष्प अर्पण पूजन भी किया गया। जिसमें माता महाकाली जी नगर भ्रमण करते हुए। स्थानीय पाटनी चौक मंदिर प्रांगण में पहुंची।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें