रेलवे स्टेशन परिसर से अमित ठेंगे चौक तक निकलेगी मशाल यात्रा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस के अवसर पर सरदार भगत सिंह मित्र मंडल द्वारा भव्य मशाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
यह यात्रा शहीदों के सम्मान में रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर से अमित ठेंगे चौक तक निकलेगी। संस्था के सदस्यों के अनुसार, शाम 6 से 7 बजे तक सभी देशभक्तों का एकत्रीकरण और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद ठीक शाम 7:12 बजे मशाल यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा के समापन पर 94वें शहीद दिवस के उपलक्ष्य में 94 आरती की थालियों से भारत माता की आरती की जाएगी और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा तथा स्टेशन परिसर में *कवि सम्मेलन एवं नाटक मंचन** का भी आयोजन होगा। इसमें भगत सिंह के जीवन और बलिदान पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी।
सरदार भगत सिंह मित्र मंडल** ने सभी देशभक्तों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है, ताकि शहीदों के बलिदान को स्मरण कर राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक जागृत किया जा सके।