अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक परमपूज्य प्रेमभूषण का होगा आगमन
251 कुंडीय महायज्ञ एवं रामकथा के कार्यक्रम को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू जी ने ली अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। लोनीकला में श्रीराम जानकी मंदिर द्वारा आयोजित होने वाले 251 कुंडीय महायज्ञ एवं रामकथा के आयोजन को लेकर शनिवार को सांसद कार्यालय के कॉन्फं्रेस हॉल में सांसद बंटी विवेक साहू ने चौरई विकासखंड के प्रमुख अधिकारियों एवं प्रमुख जनप्रतिनिधियों व आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक ली। उल्लेखनीय है कि साकेतवासी यज्ञ सम्राट रघुवंश संत शिरोमणि कनकबिहारी दास जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर 18 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। इस दौरान कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक परमपूज्य प्रेमभूषण जी का भी आगमन हो रहा है। इसी कड़ी में शानिवार को सांसद कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजन की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सांसद श्री साहू ने उपस्थित सभी लोगों को अपनी-अपनी जबावदारियाँ तय करने के लिए कहा और अधिकारियों को आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं बनाने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इस आयोजन में पहुँचने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग,पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थितइस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रमेश दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष दानसिंह पटेल, वीरेन्द्र पटेल, मुनीराज पटेल, चक्रपाल पटेल, राधेश्याम रघुवंशी, शैलेन्द्र बबलू पटेल, बंटी पटेल, सीताराम रघुवंशी, विजेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र पटेल, संतराम पटेल, कृष्णकुमार रघुवंशी, रेखनसिंह रघुवंशी, धूपसिंह पटेल, अनिल पटेल, सुवन सिंह रघुवंशी, हरिओम पटेल, जितेन्द्र रघुवंशी, धीरन सिंह रघुवंशी, डॉक्टर रामनरेश रघुवंशी एवं एसडीएम चौरई, एमपीबी विभाग से डी, जनपद चौरई के सीईओ, तहसीलदार चौरई व चांद, चांद थाना प्रभारी, एरिकेशन व पीएचई के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।