सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।थाना देहात पुलिस ने साइबर ठगी और मानसिक प्रताड़ना के चलते आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 19.11.24 को मृतक वामनराव पिता बारिक राव माहोरे उम्र 75 वर्ष सा. प्रियदर्शनी कॉलोनी की जहर सेवन से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर मृतक की मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग क्र. 98/24 धारा 194 BNSS का कायम कर जांच में लिया गया, दौराने जांच साक्ष्यों के आधार पर मोबाइल नंबर +919109179453, +917576909168 के अज्ञात सिम धारक द्वारा मृतक स्व. श्री वामनराव माहोरे का फर्जी तरीके से अश्लील गतिविधियों में दिखाकर पैसों की मांग कर रूपये 95500/-रूपये ठगी एवं मोबाइल नंबर +919109179453, +917576909168 के द्वारा फर्जी अश्लील गतिविधियों में शामिल होने एवं उसे यू ट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर अत्यधिक प्रताडित कर पैसे मांगना और लगातार पैसों की मांग कर प्रताडित करने के कारण मृतक वामनराव द्वारा आत्महत्या करना पाया गया।
प्रकरण में आरोपी मो.न. 9109179453, 7576909168 के धारक द्वारा धारा 66 बी, 67 IT एक्ट धारा 308(2),108 BNS का अपराध घटित करना पाए जाने से अप.क्र.549/24 कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना के उक्त मो.न. की जानकारी सायबर सैल से प्राप्त की गई। जो मामले के आरोपी हरियाणा, राजस्थान, बिहार के राष्ट्रीय स्तर के ठग गिरोह का होने से मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाडा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अजय राणा एवं थाना प्रभारी देहात के निर्देशन में टीम गठित की गई। तकनीकी अनुसंधान कर आरोपी का मो.न. ट्रैक कर टीम को हरियाणा रवाना किया गया।
जो टीम द्वारा लगातार अथक प्रयाश कर आरोपी मोहम्मद युसूफ पिता कासम खान उम्र 26 साल निवासी पलवल हरियाणा एवं मन्नान पिता मोहम्मद हाकम उम्र 26 साल सा. ग्राम उटावर जिला पलवल हरियाणा को पकडा गया जिसे थाना देहात लेकर आया गया जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल पेश किए जिन्हें जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपीगणों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।गिरफ्तार आरोपी- (1) मोहम्मद युसूफ पिता कासम खान उम्र 26 साल निवासी पलवल हरियाणा(2) मन्नान पिता मोहम्मद हाकम उम्र 26 साल सा. ग्राम उटावर जिला पलवल हरियाणा
जप्तीः- आरोपी के पेस करने पर 03 मोबाईल
विशेष भूमिका:-निरीक्षक जी. एस. राजपूत थाना प्रभारी देहात, उनि वर्षा सिंह, सउनि रुपेश यादव, सायबर सैल आर. 98 रवि ठाकुर सायबर सेल आर. 485 अंकित शर्मा, आर. 891 ओमनरेश बघेल, आर. 836 उमेश उइके, आर. 513 गजानंद मरपि, आर. 640 महेश रघुवंशी थाना देहात की विशेष भूमिका रही।