Home CRIME छिंदवाड़ा मारपीट के बाद बुजुर्ग की हत्या, सात आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा मारपीट के बाद बुजुर्ग की हत्या, सात आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: 05 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम इमलिया बोहता में झगड़ा और मारपीट हो रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि 10-12 लोगों ने सुरेश यादव, उनके बेटे रजत यादव, भाई धनराज यादव और नौकर अमित धुर्वे पर हमला किया था। घायलों को ग्रामीणों की सहायता से जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा ले जाया गया।

**हमले की घटना पुलिस जब जिला अस्पताल पहुंची, तो घायल रजत यादव (30) और धनराज यादव (47) ने बताया कि रात करीब 10 बजे उनके पिता सुरेश यादव (65)खेत के पास पुलिया के किनारे जल रही आग को बुझाने गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद निक्कु उर्फ निखिल छावड़े, सौरभ सूर्यवंशी, आर्यन मालवी, जावेद खान, पराग डेहरिया, कपिल रंगारे, विधान मालवी, विनय ब्रम्हने, विशाल शर्मा और उनके अन्य साथियों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। आरोपियों ने धारदार हथियार, लकड़ी और मुक्कों से हमला किया। जब सुरेश यादव के बेटे और भाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया। इस हमले में सुरेश यादव को गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश होकर गिर पड़े। शोर सुनकर गांव के निहाल यादव, अंकित यादव, तरुण यादव और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से भाग गए। सुरेश यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

**मामले में दर्ज धाराएं और पुलिस कार्रवाई** घटना को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर अप. क्र. 156/25 धारा 109(1), 103(1), 191(2), 191(3), 190 BNS* के तहत जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों *पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी मनोज बघेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

गिरफ्तार आरोपी** पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच के आधार पर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

1. आर्यन मालवी (21), निवासी वार्ड नं. 21, पातालेश्वर, रैंक प्वाइंट, छिंदवाड़ा 2. विधान निर्मलकर (19), निवासी वार्ड नं. 21, शुक्लुढाना 3. विनय ब्रम्हे(21), निवासी वार्ड नं. 04, पृथ्वीराज चौहान वार्ड, कुकड़ा जगत, छिंदवाड़ा 4. कपिल रंगारे (19), निवासी वार्ड नं. 21, हुसैन टेकड़ी, शुक्लुढाना 5. जावेद खान (19), निवासी वार्ड नं. 21, शुक्लुढाना, पानी टंकी के पास 6. सचिन मालवी (22), निवासी वार्ड नं. 21, शुक्लुढाना, हुसैन टेकड़ी 7. सौरभ सूर्यवंशी (23), निवासी वार्ड नं. 20, काली चौक

जब्त सामग्री पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कटर, चाकू और लकड़ी बरामद किए हैं।

घटनास्थल से जब्त वाहन: 1. *HF डीलक्स** (MP-28-NC-5306) 2. **होंडा साइन** (MP-28-ND-6798)

विशेष भूमिका: इस पूरे मामले की जांच में *उप पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह बंजारे, निरीक्षक मनोज बघेल, उपनिरीक्षक पी.सी. राठी, करिश्मा चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बघेल, मनोज रघुवंशी, आरक्षक प्रदीप बघेल, हरीश वर्मा, शिवराम उइके, भजन लाल तेकाम, जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, अखिलेश, पुष्पराज रघुवंशी, महिला आरक्षक रामकुमारी परानी और साइबर सेल टीम के अधिकारी शामिल थे। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें