सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ जिले ने शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करते हुए भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना सत्र 2024-25 में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले के 416 विद्यार्थियों के आइडिया चयनित हुए, जो कि प्रदेश में किसी भी अन्य जिले की तुलना में सर्वाधिक हैं। यह उपलब्धि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल के मार्गदर्शन, शिक्षकों की मेहनत एवं विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच का परिणाम है।छिन्दवाड़ा: नवाचार और वैज्ञानिक सोच का केंद्र- इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2009-10 से विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रारंभ की गई थी। इस योजना के तहत शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा अपने नवाचारपूर्ण और व्यवहारिक विचार प्रस्तुत किए जाते हैं। सत्र 2024-2025 में जिले में 4353 विद्यार्थियों ने अपने आइडिया पोर्टल पर अपलोड किए, जिनमें से 416 विद्यार्थियों के आइडिया चयनित हुए।इन चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 10,000 रुपये की राशि उनके बैंक खाते में प्रदान की गई, ताकि वे अपने प्रोजेक्ट को और उत्कृष्ट बना सकें।
इसके बाद, ये विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट/मॉडल को संभागीय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सकेंगे ।
राष्ट्रपति भवन तक पहुंचेगा छिन्दवाड़ा का नाम– राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मॉडल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा, जहां महामहिम राष्ट्रपति के करकमलों से विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन विद्यार्थियों के आइडिया राष्ट्रीय स्तर पर चुने जाएंगे, उन्हें नगद पुरस्कार और कुछ विद्यार्थियों को विदेश यात्रा का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
नेतृत्व और मार्गदर्शन का योगदान- इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल ने जिला नोडल अधिकारी उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय प्राचार्य, मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकाओं, चयनित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है । उन्होंने इस पहल को विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान, वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला मंच बताया है ।
छिन्दवाड़ा की प्रेरणादायक सफलता- यह सफलता न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया कि नवाचार और विज्ञान में उनकी रुचि अत्यधिक है और वे नए प्रयोगों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। यह कहानी छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्रशासन के सहयोग से संभव हुई एक प्रेरणादायक सफलता की गाथा है।