प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में प्रसंस्करण ईकाई पर 35 प्रतिशत अनुदान
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना में टमाटर से कैचप, सॉस, आलू से चिप्स, फिंगर चिप्स, पापड़, कुरकुरे, प्याज से एसेंस, मिर्च से ऑयल अदरक, लहसून के पेस्ट तैयार करने की व्यक्तिगत इकाई स्थापित करने पर लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये तथा स्वसहायता समूह इकाई के लिये लागत का 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 3 करोड तक अनुदान बैंक एण्डेट दिये जाने का प्रावधान है। हितग्राही की उम्र 18 वर्ष एवं 8वी पास होना अनिवार्य है।
उप संचालक उद्यान छिंदवाड़ा ने बताया कि जिले के ऐसे उद्यमी/किसान जो बहुत बड़े क्षेत्र में टमाटर, आलू, प्याज, मिर्च, अदरक, लहसून की खेती कर अधिक उत्पादन ले रहे है तथा बाजार भाव न मिलने से नुकसान उठाते है, यह यूनिट लगाकर लाभ प्राप्त कर सकते है तथा उत्पादन का सही उपयोग भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की मंशानुरूप जिले के किसानों या उद्यमियों से अनुरोध है कि इस योजना में अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ उठायें। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये 31 मार्च 2025 तक आवेदन किये जा सकते हैं।