Home CITY NEWS Chhindwara प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 18 करोड़...

Chhindwara प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 18 करोड़ की सड़क

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

ठेकेदार ने किया लाखों का घोटाला म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधि. परि. क्रिया. इकाई-क्र-2 के अधिकारी ठेकेदार पर मेहरबान

ठेकेदार वीरेन्द्र सिंह राजपूत बरेली, जिला- रायसेन ने लोकल व्यापारी को लगाया लाखों का चूना

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। जिले के हरई में बन रही सड़क विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और मिली भगत के चलते कुछ ही समय में खराब होने लगी है पैकेज नंबर-MP-07-705 मार्ग का नाम-हर्रई से चिखला जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण इकाई क्रमांक-2 छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के द्वारा सड़क का निर्माण कर कराया जा रहा है इस सड़क का कार्य दिनांक 06/04/2022 को पूर्ण हो जाना था किंतु ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के द्वारा सड़क को नियम अनुसार नहीं बनाई जा रही है।

सड़क के दोनों और मिट्टी के शोल्डर के साथ 1:2 का साइड स्लोप नियम अनुसार नहीं है जंगल और झड़ी लगी हुई है गाड़ी क्रॉसिंग करने में असुविधा होती है WMIM की लेयर में सही अनुपात में ग्रेडेशन नहीं है WMM की लेयर में कॉम्पेक्शन भी नहीं है और ठेकेदार ने जो डामर का कार्य किया है वह गुणवत्ताहीन है मार्ग में डामर का कार्य कुछ माह पहले ही हुआ है और सड़क पर गड्‌ढे हो गए हैं सड़क जगह-जगह से बैठ रही है देखने पर यह प्रतीत होता है कि सही मात्रा में डामर का अनुपात नहीं मिलाया गया है कम डामर डालकर सड़क का निर्माण किया गया है और ठेकेदार ने आज दिनांक तक सड़क का कार्य पूर्ण नहीं किया है ।

विभाग के द्वारा ठेकेदार को अतिरिक्त समय अवधि प्रदान कर दी जा रही है जबकि समय से कार्य को पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदार को टर्मिनेट कर दिया जाता है लेकिन अधिकारी ठेकेदार पर मेहरबान हैं जिसका खामियाजा ग्राम वासियों को उठाना पड़ रहा है ग्रामीणों ने कहा कि सड़क मार्ग में उपयोग किया गया मटेरियल की गुणवत्ता की जांच की जाए क्योंकि अभी बनी हुई सड़क में गड्‌ढे होना अपने आप में स्पष्ट बता रहे हैं कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है ठेकेदार के डामर के बिल की भी जांच की जानी चाहिए कि ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण में उपयोग किया गया डामर गवर्नमेंट रिफाइनरी से लाया गया है या नहीं डामरी कृत परत मैं नियम अनुसार ग्रेडेशन नहीं है इसलिए विटामिन की सरफेस में सेग्रीगेशन हो रहा है और पार्ट होल बना रहे हैं ग्रेडेशन की जांच की जाए और ठेकेदार का बिल भुगतान पर तुरंत रोक लगाने की मांग कर रहे है

ठेकेदार वीरेन्द्र सिंह राजपूत बरेली, जिला- रायसेन ने लोकल व्यापारी को लगाया लाखों का चूना ठेकेदार द्वारा लोकल व्यापारी से मटेरियल खरीदा और उस के भुगतान के लिए आनाकानी कर रहा है व्यापारी परेशान हैं

सड़क मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण इकाई क्रमांक-2 की जी एम कविता पटवा द्वारा लगातार बिल पास किया जा रहा है और टाईम एक्सटेंशन दिया जा रहा है उक्त सड़क और ठेकेदार की शिकायत पर प्रधानमंत्री करले और ई ओ डब्लू से भी जांच चल रही है फिर भी विभागीय अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

लगातार अगले भाग में पढ़िए सिंगोड़ी से पाठनिया मार्ग की हकीक़त

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें