आस्था और विश्वास से मनाया जा रहा महाशिवरात्रि पर्व
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा (रिपोर्ट@आलोक सूर्यवंशी) : क्षेत्र के आस्था और विश्वास का प्रतीक शिवधाम गरमेटा मंदिर में अदभुत आस्था का प्रवाह देखने को मिला आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का पूजा पाठ का शिलशिला अनवरत जारी है हजारों की संख्या में श्रद्धालु लगातार दर्शन के लिए उपस्थित हो रहे एवं शांति पूर्वक शिव की आराधना कर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं
शिव विवाह उत्सव के विभिन्न कार्यक्रम दिनांक 25 फरवरी संगीत हल्दी मेंहदी से शुरू हुआ जा आज सुबह महाशिवरात्रि को प्रातः 5बजे अभिषेक एवं श्रृंगार दर्शन,सुबह 6:30 प्रथम आरती, पुनः 8:30 अभिषेक हवन एवं द्वितीय आरती का आयोजन, 10:30 बजे से महाप्रसाद का वितरण आरम्भ किया गया
12:00 बजे भव्य शोभा यात्रा युवा मंडल शिवधाम गरमेटा मंदिर के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ हर्षोल्लास से निकाली गई पुनः 4:00 बजे अभिषेक श्रंगार दर्शन एवं तृतीय आरती की गई
शाम 7:00 बजे से महाआरती का आयोजन एवं प्रसाद वितरण किया गया एवं रात्रि 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन जारी है साथ ही पुनः रात्रि 12बजे चौथी श्रृंगार आरती की जाएगी