सांसद जिलेवासियों की सुखः समृद्धि और कल्याण की कामना का संकल्प लेकर निकलेगें पदयात्रा पर सांसद विवेक बंटी साहू जी के निज निवास के सामने स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी त्रिशूल पदयात्रा सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। सांसद विवेक बंटी साहू कल 25 फरवरी को दोपहर 3 बजे त्रिशुल लेकर रामेश्वर धाम के लिए पैदल निकलेगें। सांसद जी के निज निवास के सामने स्थित हनुमान मंदिर से पुजारी संग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रमुख मौजुदगी में पदयात्रा प्राम्भ होगी। सांसद श्री साहू रामेश्वर धाम सिहोरामाल तक 22 किलोमीटर की यह यात्रा पैदल ही तय करेगें।
उल्लेखनीय है कि छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा के निवासियों की सुखः समृद्धि और कल्याण की कामना का संकल्प लेकर सांसद श्री साहू हनुमान मंदिर में पुजा अर्चना कर अपनी यात्रा प्राम्भ करेगें। ये पदयात्रा बस स्टेण्ड, यातायात थाना, पाटनी पेट्रोल पम्प के सामने से होते हुए रेल्वे स्टेशन व कुंडीपुरा के रास्ते होते हुए रामघढी, घाट परासिया, उमरिया ईसरा के रास्ते रामेश्वर धाम पहुचेगी। जहां पर रात्रि में पुजन अर्चन व अभिषेक का कार्यक्रम रखा गया हैं। इस यात्रा में बडी संख्या मे महिलाएं भी उपस्थित रहेगी।
वही 26 फरवरी को रामेश्वर धाम में पुजन अर्चन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे, पानी और बैठक की उचित व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। त्रिशूल यात्रा के लिये बनाई गई समिति ने शहर एवं ग्रामवासियों से इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।
*महाशिवरात्रि के लिए सज गया मोक्षधाम के महाकाल का दरबार* *श्री महाकाल मोक्षधाम मारुति नंदन सेवा समिति की विशेष तैयारियां हुई पूर्ण, 26फरवरी को होंगे विविध आयोजन*
छिंदवाड़ा।शिवरात्रि की पावन पर्व की धूम हमारे देश में हर सनातनी धर्मप्रेमी बंधु एकता के साथ शिव पार्वती के शुभ विवाह के उपलक्ष्य में शिव पूजन कर मनाता हैं। हमारे छिंदवाड़ा में शिवरात्रि पर्व का बड़े ही धूम धाम से आयोजित किया जाता हैं। शिवरात्रि में मुख्य रूप से महाकाल के मोक्षधाम मंदिर में बाबा की महा भस्मी आरती पूजन पाठ यह मंदिर का एक अलग स्थान रखता आया है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व में श्री महाकाल मोक्षधाम मारुति नंदन सेवा समिति के अध्यक्ष बब्लू पांडे जी द्वारा जानकारी दी गई। जिसमें शिवरात्रि के दिन 26 फरवरी बुधवार को प्रातः 4 बजे से विशेष पूजन पाठ महाअभिषेक का कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा। इसकी साथ ही प्रातः 5 बजे विशाल भंडारे में चाय , गरमा गर्म साबूदाने की खिचड़ी का वितरण भी आरंभ किया जाएगा। विशाल डीजे नाइट शो म्यूजिक के साथ भक्त भक्ति भावना के साथ बाबा की शादी के अवसर में झूमेंगे नाचेंगे। जिसमें दोपहर में 12 बजे भगवान भोलेबाबा जी , भूत पिशाच , बाबा के भक्तगणों के साथ की दिव्य भव्य बारात झांकी स्वरूप मोक्षधाम से निकाली जावेगी। मंदिर प्रांगण में ग्रामीण मंडलियों के द्वारा सीताराम नाम उदघोष सत्ता का जाप पाठ दोपहर 3 बजे से आरंभ किया जाएगा। मंदिर के पुजारी शुभम पांडे ने बताया शिवरात्रि में। बाबा का दिव्य विशेष श्रृंगार के साथ संध्या काल 7 बजे से बाबा महाकाल की महाभस्मी आरती की जाएगी। जिसमें सर्वप्रथम काल भैरव जी की आरती , शिव मा पार्वती के सुन्दर भजन पुष्प भजन पश्चात भस्मी चढ़ाई जाएगी। इसके बाबा की आरती सामूहिक रूप से भक्तों के द्वारा की जाएगी। बाबा के भक्तों के दर्शन हेतु विशेष व्यवस्था रात भर बाबा के पट दर्शन भी समस्त भक्तों को प्राप्त होते रहेंगे। मंदिर के समस्त कार्यक्रमों को ले समिति सदस्यो ने समस्त छिंदवाड़ा जिले वासियों भक्तों को दर्शन पूजन हेतु सादर आमंत्रित करती हैं।

*बाल-भक्ति : नन्हे हाथों से गुल्लक में जमा किए मंदिर निर्माण के लिए पैसे**बड़ी माता मंदिर के नवनिर्माण के लिए 9 वर्षीय अवनीश ने इकठ्ठे किए ₹7001, मंदिर ट्रस्ट ने सस्नेह स्वीकारा*
छिंदवाड़ाश्री बड़ी माता मंदिर नवनिर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी लागत कुछ लगभग 15 करोड़ रुपए के आस पास जा रही हैं। इस मंदिर नवनिर्माण में माता के भक्तगण अपने सामर्थ्य अनुसार हर छोटा बड़ा सहयोग दे कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। इसी तारतम्य में विगत खिरकापुरा निवासी पिता राजकुमार सोनी के 9 वर्षीय पुत्र अवनीश सोनी ने अपने गुल्लक में जमा राशि अपने जन्मदिन के अवसर में माताजी के नवनिर्माण में भेंट किए। जिसमें कुल राशि 7001 रुपए के आस पास थी। उसने अपनी स्वेच्छा से खुशी खुशी मां के भव्य मंदिर में गुल्लक की जमा राशि का सहयोग दे कर प्रसन्नता प्रकट की। इस अवसर में मंदिर ट्रस्ट के महंत पुजारी के पुत्र भगवता चार्य वेदाचार्य पंडित श्री रूपेश शास्त्री जी , कोषाध्यक्ष अखिलेश भारद्वाज , नयन चौरसिया ने यह बच्चे के सामर्थ्य की सराहना की साथ ही ट्रस्ट सदस्यों समस्त भक्त गणों से मंदिर नवनिर्माण को लेकर तन मन धन से अपने परिवारजनों से जुड़े शुभ अवसरो पर मंदिर को आर्थिक रूप से अवश्य सहयोग करने की अपील की।

महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं हर हर महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में दिनांक 26 फरवरी को विशाल भंडारा
छिंदवाड़ा – श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं हर हर महादेव सेवा समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 26.02.2025 दिन बुधवार को शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक स्थानीय कलेक्टर आफिस के सामने छिंदवाड़ा में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है । उक्ताशय की जानकारी मंदिर समिति के वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने देते हुुये बताया कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भण्डारा प्रसादी ग्रहण करें ।

देवाधिदेव महादेव भोले बाबा की भव्य बारात श्री पातालेश्वर धाम मंदिर जय भोले जी सरकार के द्वारा दोपहर 12 बजे से नगर भ्रमण करते हुए शाम 6 बजे श्री संतोषी माता मंदिर में ओम हर हर महादेव सेवा भक्त समिति कन्या पक्ष बाबा की बारात का स्वागत करेंगे जहां पर शिव पार्वती मिलन जयमाला के बाद भोजन और वहां से माता जी को डोली पर बैठकर नगर भ्रमण करते हुए पातालेश्वर धाम में भव्य महा आरती के बाद गर्भ ग्रह में शिव पार्वती के विग्रह के रूप पर स्थापित किए जाएंगे
ॐ हर हर महादेव सेवा भगत समिति के नीतेश दुबे ने बताया की प्रति वर्ष अनुसार इस भी ॐ हर हर महादेव सेवा भगत समिति छिन्दवाड़ा शिवरात्रि के दिन समस्त छिंदवाड़ा वासियों को शिव जी 12 ज्योर्तिलिंगो के दर्शन पातालेश्वर मंदिर के पीछे टीन शेड पर कराएगीएवं शिवरात्रि की पूर्व संध्या में निकालेगी भव्य बारात जय भोले जी सरकार सेवा समिति पातालेश्वर धाम के द्वारा देवो के देव महादेव की भव्य बारात नगर भ्रमण कर श्री संतोषी माता मन्दिर चार फाटक में आयेगी जहां ॐ हर हर महादेव सेवा भगत समिति वधु पक्ष बन कर बारात का स्वागत करेंगे एवं शिव पार्वती मिलन के बाद शिव पार्वती जी का जयमाला किया जायेगा और भोजन प्रसाद के बाद पुनः माता जी को डोली पर ले कर बारात नगर भ्रमण करते हुए पातालेश्वर धाम मंदिर पहुंचेगी जहां महा आरती का अयोजन किया जाएगा