5 फरवरी से प्रारंभ होगा पंचदिवसीय श्री प्रतिमा चालन विधि कार्यक्रम सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शहर के हृदय स्थल में स्थित श्री बड़ी माता मंदिर सभी सनातनियों के आस्था का केंद्र है। श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट शहर के सभी दानदाताओं के सहयोग से श्री बड़ी माता का भव्य एवं दिव्य नागर शैली का पाषाण मंदिर बन रहा है। मंदिर निर्माण के आगामी चरण में श्री बड़ी माता मंदिर के विग्रहों को उनके स्थान से बालगृह में रखा जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि इस दौरान 5 फरवरी से पांच दिवसीय अनुष्ठान एवं पूजन का आयोजन मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया हैं। इस अनुष्ठान के दौरान श्री बड़ी माता मंदिर के सभी विग्रह अंतिम बार अपने प्राचीन स्वरूप में दिखाई देंगे। सभी सनातनियों के लिए यह एक मार्मिक क्षण होगा जब श्री बड़ी माता अपने बालगृह में जाएंगी। रविवार को श्री बड़ी माता मंदिर पर्व समिति का गठन किया गया जैसी अध्यक्ष का दायित्व कौशिक जानू चौरसिया को दिया गया।

*पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन होंगे आयोजन
पांचदिवसीय आयोजन में दिनांक 5 फरवरी को अष्टमी/नवमी विशेष पूजन, श्री गणेश पूजन,मंडल पूजन गौ दान,अग्नि स्थापन नवग्रह होम,यजमान दस विधि स्नान, दिनांक 6 फरवरी को श्री गणेश पूजन, मंडल पूजन,विशेष पूजन, नवमी पूजन, प्रायश्चित पूजन, सप्तशती पाठ,शतचंडी होम, ब्राह्मण सप्तशती पाठ, दिनांक 7 फरवरी को श्री गणेश पूजन, मंडल पूजन, जीर्णोद्धार विधि पूर्ण पूजन, पूर्ण शांति पूजन, दिनांक 8 फरवरी को श्री गणेश पूजन,मंडल पूजन,कलाहरण प्रयोग (पीतल कलशों में श्री प्रतिमा विग्रह के प्राण जल द्वारा समाहित) एवं दिनांक 9 फरवरी को पूर्ण पूजन देवस्थान पूजन चालन प्रयोग, प्रायश्चित होम सहित आवाहित देवों का हवन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिदिन रात्रि 8 बजे महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण एवं दिनाँक 6 फरवरी से 9 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर में महिला मंडल द्वारा भजन एवं रात्रि 9 बजे से रामायण पाठ का आयोजन भी श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया है।