Home CITY NEWS कॉम्बिंग गश्त में छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी सफलता,एक ही रात में 119...

कॉम्बिंग गश्त में छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी सफलता,एक ही रात में 119 वारंटियों की गिरफ्तारी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। पुलिस ने प्रदेश स्तरीय रात्रि कॉम्बिंग गश्त अभियान के तहत एक ही रात में 119 वारंटियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। इस दौरान 20 स्थायी वारंटी और 99 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गए। साथ ही, जिले में 95 गुंडे, 71 निगरानी बदमाश, 2 जिला बदर अपराधी, 12 जेल से रिहा आरोपी और 42 कबाड़ियों की सघन जांच की गई। अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई गश्त के दौरान पुलिस ने 15 व्यक्तियों से 90 लीटर अवैध शराब जब्त कर उन पर आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की। इसके अलावा, विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुमशुदा 7 व्यक्तियों को तलाशकर उनके परिजनों से मिलवाया गया। विशेष अभियान के तहत ताबड़तोड़ धरपकड़ छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशानुसार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की सहायता से नाकाबंदी और घेराबंदी कर 119 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

*पुलिस टीमों का शानदार प्रदर्शन गिरफ्तारी अभियान में चौरई पुलिस टीम ने 03 स्थायी और 16 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर सबसे अधिक गिरफ्तारी की। इसके अलावा: थाना कुण्डीपुरा 04 स्थायी और 08 गिरफ्तारी वारंटी (कुल 12) – थाना कोतवाली 02 स्थायी और 08 गिरफ्तारी वारंटी (कुल 10) इन सफलताओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत करने की घोषणा की**।

ऑपरेशन मुस्कान: गुमशुदा बालक की सकुशल बरामदगी

गश्त के दौरान थाना चांद प्रभारी महेंद्र भगत की टीम ने 14 वर्षीय गुमशुदा बालक सोहिल पिता हुसैन शाह को खोजकर उसके परिजनों को सौंपा। इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को पुरस्कार दिया जाएगा।

अपराधियों पर कड़ी नजर, कानून व्यवस्था बनी रहेगी गुंडे-बदमाशों और अपराधियों के घर-घर जाकर पुलिस ने जांच की और उन्हें सख्त चेतावनी दी। जेल से रिहा आरोपियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे।

साइबर फ्रॉड पर एसबीआई में छिंदवाड़ा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

छिंदवाड़ा, – छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के लिए आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बैंक ग्राहकों और कर्मचारियों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपायों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में डीएसपी (यातायात) रामेश्वर चौबे, जेल अधीक्षक ज्ञानबंधु भारतीय, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, और साइबर सेल छिंदवाड़ा की टीम ने उपस्थित लोगों को जागरूक किया। अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं, जैसे फिशिंग, एटीएम कार्ड क्लोनिंग, फर्जी कॉल, लॉटरी और गिफ्ट स्कैम, ओटीपी व पासवर्ड चोरी आदि।उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपने बैंक अकाउंट की जानकारी साझा न करें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें और अपने मोबाइल तथा बैंकिंग ऐप्स को सुरक्षित रखें। इसके अलावा, यदि कोई साइबर धोखाधड़ी का शिकार होता है, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

बैंक अधिकारियों और उपस्थित नागरिकों ने इस जागरूकता अभियान की सराहना की और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि आमजन को साइबर अपराधों से बचाया जा सके।

थाना देहात पुलिस ने सुलझाई अज्ञात शव की गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। थाना देहात पुलिस ने कराबोह डेम के पास मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का विवरण: दिनांक 10 जनवरी 2025 को ग्राम कराबोह के कोटवार रुपेंद्र पाटिल ने पुलिस को कराबोह डेम के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का मर्ग पंचनामा किया और मर्ग क्रमांक 04/25 धारा 194 BNSS के तहत मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका होने पर अपराध क्रमांक 27/25 धारा 103(1), 238 BNS** के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

शव की पहचान और जांच: थाना कोतवाली से गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच करने पर शव की पहचान चैतलाल पिता बुद्ध बड़ी (उम्र 32 वर्ष, निवासी जमुनिया जेठु, थाना उमरेठ)के रूप में हुई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी जी. एस. राजपूत के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि चैतलाल के कविता सरेयाम (निवासी काशीनगर, छिंदवाड़ा)से अवैध संबंध थे, जिससे उसे अक्सर विवाद होता था। पूछताछ में कविता ने कबूल किया कि चैतलाल ने उसके घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। डर के कारण, उसने अपने पिता हरिचंद उड़के के साथ मिलकर शव को बाइक से ले जाकर कराबोह डेम के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

गिरफ्तारी और बरामद सामग्री: जांच में कविता सरेयाम द्वारा चैतलाल को आत्महत्या के लिए उकसाने और हरिचंद उड़के द्वारा शव को ठिकाने लगाने की बात सामने आई। पुलिस ने धारा 108(3)(5) BNS के तहत दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तार आरोपी: 1. कविता पति अनिल सरेयाम (उम्र 30 वर्ष, निवासी काशीनगर) 2. हरिचंद पिता अप्पू उड़के(उम्र 50 वर्ष, निवासी काशीनगर)

जब्त सामान: 1. फांसी लगाने में प्रयुक्त रस्सी 2. शव ले जाने के लिए उपयोग की गई मोटरसाइकिल (MP28MC0993)

पुलिस टीम की विशेष भूमिका: थाना प्रभारी निरीक्षक जी. एस. राजपूत, उपनिरीक्षक वर्षा सिंह, रामकुमार बघेल,आरक्षक गजानंद (513),सौरभ (779),उमेश उइके (836),विजय (201),महिला आरक्षक सगीता (769) एवं जागृति (350)ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें