Home SPORTS कमल अहिल्या ने जीता लॉन टेनिस चैंपियनशिप, मिलिंद और कमल ने युगल...

कमल अहिल्या ने जीता लॉन टेनिस चैंपियनशिप, मिलिंद और कमल ने युगल खिताब अपने नाम किया

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : सांसद खेल महाकुंभ में लॉन टेनिस के 50+ आयु वर्ग में कमल अहिल्या ने एकल का खिताब अपने नाम किया। जहां उन्होंने मिलिंद मनगते को एक संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 9-5 से परास्त किया। इसी वर्ग में कमल अहिल्या प्रथम, मिलिंद मनगते द्वितीय और जी एस आर नायडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूषों के युगल मैच में मिलिंद और कमल अहिल्या की जोड़ी ने करण उपाध्याय और अभय दुगड़ को सीधे सेटो में 9-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। पुरूषों की अंडर 50 प्रतियोगिता का एकल खिताब संस्कार खंडेलवाल ने जीता उन्होंने फाइनल मैच में अभी गोयल को 9-5 से परास्त किया।

जूनियर वर्ग में तक्ष जैन प्रथम, सूर्यांश जैन द्वितीय और सहज पाटनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथा पाठक ने अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर चेतना धुर्वे और तीसरे स्थान पर आराधना पवार रही। वही अभी गोयल और राहुल की जोड़ी ने करमजीत सिंह परमार और मनीष वेदमूथा की जोड़ी को 7-3 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांसद खेल महाकुंभ की लॉन टेनिस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने का प्रभार कमल अहिल्या एवं टीम दिया गया है जहां टेनिस के सीनियर खिलाड़ी राजकुमार तनेजा, अजय ठाकुर, मुकेश सोनी, मिलिंद मनगते ,अभी गोयल ,जी एस आर नायडू एवं प्लेटो क्लब के सभी सदस्यों द्वारा संपन्न कराया गया। लॉन टेनिस प्रतियोगिता के सभी मैच प्लेटो क्लब में हुए।

उपरोक्त सभी मैच तरुण मल्होत्रा, अनिल सोनोने, राजीव उपाध्याय की उपस्थिति में खेला गया। टेनिस के सीनियर खिलाडियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों का बधाई दी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें