सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।हमारे जिले की संस्कृति की विरासत को ग्रामीण कलाकार विगत 30 वर्षों से देश के विभिन्न मंचों में एवं प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले को गौरवान्वित करते हुए राज्य एवं देश के विभिन्न मंचों में अपने जिले की संस्कृति की छटा बिखरते हुए जिले को उत्कृष्ट नाम प्रदान करने हेतु सांस्कृतिक विधा में अपनी संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए ग्राम इकलहरा जय मानस लोक नृत्य दल के कलाकार विगत 30 वर्षों से संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन, नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, जिला प्रशासन, एवं अन्य शासकीय अर्थशासकीय मंचों के माध्यम से जिले की संस्कृति शैला एवं गैड़ी नृत्य को प्रस्तुत करते हुए ।
इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए 9 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेंटर बेंगलुरु में आयोजित आर्ट ऑफ़ लिविंग के गुरु श्री श्री रविशंकर महाराज जी के सानिध्य में जिले की संस्कृति को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा 180 देश के लोग इस कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से देख सकेंगे जिसमें देश एवं विदेश की विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधि की प्रस्तुति भी होगी जिसमें जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से इस मध्य प्रदेश महोत्सव 2025 में हमारे जिले ही नहीं वरन प्रदेश के लिए भी सौभाग्य की बात है कि हमारे जिले के कलाकारों को यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है ।
साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग गुरु श्री रविशंकर महाराज जी की उपस्थिति में इस चार दिवसीय कार्यक्रम में जिन में मध्य प्रदेश की समृद्धि, संस्कृति, कला , और परंपरा का विशेष प्रदर्शन किया जावेगा इस महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 09-10 जनवरी को एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा जो पूरी तरह से मध्य प्रदेश को समर्पित होगा इस अवसर पर राज्य की सांस्कृतिक धरोहर की प्रस्तुतियां होंगी इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कलाकारों को एक आध्यात्मिक सांस्कृतिक अनुभव को प्रदान करेगी दल प्रमुख विजय कुमार बंदेवार जी ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिले में पहली बार जिले के कलाकारों को मौका प्रदान किया गया है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत कर सके एवं इस आदिवासी संस्कृति को उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के साथ देश एवं विदेश के मंचों पर प्रस्तुत करने का सपना को समझोए हुए इस क्रम में यह पहली बार होगा कि हम बेंगलुरु में स्थित अंतरराष्ट्रीय मंच में प्रस्तुति देंगे
इस प्रस्तुति के माध्यम से हम सभी कलाकारों में उत्साह, उमंग ,और ऊर्जा के साथ खुशी एवं हर्ष का विषय है और हम सभी में यहां पर प्रस्तुति हेतु विशेष तैयारी की है आर्ट ऑफ़ लिविंग के जिला प्रमुख श्रीमती श्रद्धा जी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विजय आनंद दुबे जी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से इस कार्यक्रम में हमें शामिल होने एवं नृत्य प्रस्तुति करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है हम सभी लोक कलाकार आभार व्यक्त करते हैं की दल को आगे बढ़ाने में आपका विशेष योगदान हमें समय-समय पर प्राप्त होता रहता है !!
उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकार हमारे दल से इस प्रकार है श्री हरिराम विश्वकर्मा, विजय बंदेेवार, दुर्गेश यदुवंशी, गोविंद यदुवंशी, अरविंद कुमार धुर्वे, सुनील वंशकार, शिवम यादव, ओम यादव, प्रिंस धुर्वे, करिश्मा यादव, अर्चना परतेती, भारत यदुवंशी, द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 7 तारीख को यह दल अंतरराष्ट्रीय केंद्र बेंगलुरु के लिए रवाना होगा !!
