महापौर ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपे मांगपत्र
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने भोपाल प्रवास के दौरान छिंदवाड़ा नगर से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट की। इस दौरान महापौर के साथ निगम के पार्षद, सभापति एवं अन्य नेता भी साथ रहे। महापौर द्वारा नगर के विकास के लिए विस्तृत मांग पत्र भी सौंपे गए। महापौर विक्रम अहके ने छिंदवाड़ा ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए शासन से DUTF मद से 19 करोड़ की राशि की मांग की। इसके साथ ही महापौर ने विभागीय मंत्री से शहर के बढ़े हुए परिक्षेत्र जिसमें 24 ग्रामों को सम्मिलित किए गया है उनके विकास, क्षेत्र एवं जनसंख्या के आधार पर चुंगी क्षतिपूर्ती की राशि में वृद्धि करने की मांग रखी। शहर बड़े क्षेत्र में फैली निगम लीज भूमि के नियमों में शिथिलता हेतु नियम बनाए जाने का अनुरोध महापौर द्वारा किया गया। महत्वपूर्ण आवश्यकता को देखते हुए महापौर ने गांधी गंज स्थित मंडी को निकाय को सौंपने एवं निगम के ठेकेदारों के लंबित भुगतान हेतु राशि आवंटन की मांग विभागीय मंत्री से की। महापौर विक्रम अहके ने शहर के समग्र विकास के लिए अधोसंरचना की आवश्यकता को समझते हुए निर्माण कार्यों के लिए मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से राशि की मांग की।
इसमें प्रमुख रूप से चारफाटक से नरसिंहपुर रोड पर फ्लाईओवर लेफ्ट टर्न का निर्माण कार्य काराबोह से रिंग रोड तक कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य, खजरी से रिंग रोड तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य पुल पुलिया एवं स्ट्रीट लाईट सहित पैकेज, इंदिरा तिराहा से नागपुर मार्ग, जेल बगीचा मार्ग, गांधी गंज क्षेत्र में कांक्रीट सड़क नरसिंहपुर रोड से अजनिया मार्ग, खजरी से जामुनझिरी मार्ग, मॉडल रोड से मोहरली लहगडुआ मार्ग में आर.सी.सी. नाली निर्माण व स्ट्रीट लाईट कार्य एवं बोदरी नदी पर स्लेब क्लवर्ट निर्माण कार्य, नरसिंहपुर मार्ग से कबाड़िया एवं षष्टी माता मंदिर से पोआमा चौक परासिया मार्ग के पास तक स्ट्रीट लाईट का विद्युतीकरण कार्य पैकेज नगर निगम क्षेत्र मे नाला ट्रेनिंग कार्य धरमटेकड़ी जंक्शन से बोदरी नाला, प्रियदर्शिनी कालोनी से लोनिया करबल, रेल्वे स्टेशन आनंदम टाउनशिप के सामने बोरिया जंक्शन से सोनपुर मार्ग का BT road निर्माण कार्य नरसिंहपुर रोड से चौखड़ा अजनिया BT मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य पीएमएवाय खजरी से काराबोह BT मार्ग निर्माण कार्य एवं 2 स्थानो पर बॉक्स कल्वर्ट सहित महुआटोला से वीआईपी मार्ग तक CC road निर्माण कार्य एवं बोदरी नदी 2 स्थानो पर स्लेब क्लवर्ट निर्माण कार्य कुकड़ा जंक्शन से बायपास मार्ग लहगडुआ तक सड़क चौड़ीकरण कार्य, पुल पुलिया सहित अन्य कार्यों हेतु राशि की मांग की।