Home MORE छात्राओं से बेड टच… डिप्टी कमिश्रर ने आरोपी शिक्षक को किया निलंबित,...

छात्राओं से बेड टच… डिप्टी कमिश्रर ने आरोपी शिक्षक को किया निलंबित, संस्था के प्राचार्य को करण बताओ नोटिस …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा| छिंदवाड़ा कन्या शिक्षा परिसर में तीन दिनों चली लंबी जांच के बाद सोमवार को जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी अधिकारी को सौंपी। अधिकारियों ने इस जांच रिपोर्ट से जनजातीय कार्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर को अवगत कराते हुए जबलपुर भेजा है। अधिकारियों द्वारा पहुंचाए गए निलंबन प्रस्ताव पर सोमवार को डीसी ने आदेश जारी करते हुए आरोपी शिक्षक रजनीश गोहाडे को निलंबित कर दिया है।

पिछले दिनों कन्या शिक्षा परिसर में पदस्थ अंग्रेजी के शिक्षक द्वारा छात्राओं से बेडटच करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद सात छात्राओं सहित 16 अभिभावकों ने लिखित शिकायत जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों से की थी। शिकायत के आधार पर तीन सदस्यीय जांच दल बनाया,जांच रिपोर्ट से डिप्टी कमिश्नर जबलपुर ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।

तीन सदस्यीय जांच दल की रिपोर्ट पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है मामले में संस्था के प्राचार्य को करण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।- उमेश सातनकर सहायक संचालक, ट्राइबल

Chhindwara :शिक्षा के मंदिर में छात्रा से अभद्र व्यवहार….

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें