Home NATIONAL प्रधानमंत्री मोदी करेंगे “बीमा सखी” योजना का शुभारंभ,मिलेंगे 7000 रूपये प्रतिमाह…

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे “बीमा सखी” योजना का शुभारंभ,मिलेंगे 7000 रूपये प्रतिमाह…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

बीमा सखी महिला कैरियर एजेन्ट का शुभारंभ आज

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय छिन्दवाड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 दिसम्बर 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिये एल.आई.सी. की “बीमा सखी – महिला कैरियर एजेन्ट” का शुभारंभ किया जाएगा। यह महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक आजादी की ओर कदम बढ़ाकर अपने कैरियर को उड़ान देने का सुनहरा अवसर है।

इस योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष आयु समूह की महिलाएं कैरियर एजेन्ट के रुप में कार्य करने के लिये आवेदन कर सकती हैं। इसके लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवी उत्तीर्ण है। योजना के अंतर्गत “बीमा सखी – महिला कैरियर एजेन्ट” को किये गये बीमा कार्य के कमीशन के अतिरिक्त 3 वर्षों तक मासिक स्टाइपेंड देने का प्रावधान है। यह स्टाइपेंड अपेक्षित कार्य प्रदर्शन करने पर प्रथम वर्ष 7000 रूपये प्रतिमाह, व्दितीय वर्ष 6000 रूपये प्रतिमाह एवं तृतीय वर्ष 5000 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की इच्छुक महिलायें भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा कार्यालय परासिया रोड छिन्दवाड़ा से संपर्क कर सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी माधुरी भलावी ने बताया कि आवेदन करने के लिये एल.आई.सी. के विकास अधिकारी एवं मुख्य जीवन बीमा सलाहकार से संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये एल.आई.सी के सहायक शाखा प्रबंधक अभिनव देव के मोबाईल नम्बर- 8120996699, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक निसार अहमद शेख के मोबाईल नम्बर- 9406128678 एवं जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर छिन्दवाड़ा के दूरभाष क्रमांक 07162-248533 से संपर्क किया जा सकता है ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें