सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।बिहार राज्य का लाखो की बेईमानी करने वाले देवेन्द्र जैन एवं योगेश जैन निवासी चौरई की गिरफ्तारी हेतु थाना बिहारीगंज मंधेपुरा बिहार राज्य पुलिस द्वारा अभियुक्त गणो के निवास पर पूर्व मे अनेको बार दबिश दी गयी किंतु आरोपीगणो की गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त नही हुई जो बिहार राज्य पुलिस एवं मध्यप्रदेश पुलिस के मध्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु समन्वय स्थापित कर आरोपी तलाश अनुक्रम मे जिला छिन्दवाडा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई पुलिस टीम के द्वारा दिनाँक 27.10.2024 को अभियुक्त देवेन्द्र जैन पिता स्वं.भगवानदास को पकडने मे चौरई पुलिस ने बडी सफलता हासिल की है।
आरोपी देवेन्द्र जैन की गिरफ्तारी हेतु थाना बिहारीगंज मंधेपुरा बिहार राज्य के दीपक कुमार पु.अ.नि. के द्वारा अप.क्र.16/2023 धारा 420,406 भादवि मे माननीय न्यायालय एसडीजेएम उडाकिशुनगंज बिहार द्वारा प्रकरण क्र.16/2023 धारा 406,420 भादवि मे दिनाँक 03.05.2023 को आरोपी देवेन्द्र जैन पिता स्वं.भगवानदास निवासी सीतापार रोड चौरई एवं योगेश पिता देवेन्द्र जैन निवासी सीतापार रोड चौरई जिला छिन्दवाडा म.प्र. की गिरफ्तारी हेतु बिहार राज्य पुलिस द्वारा थाना चौरई जिला छिन्दवाडा को गिरफ्तारी हेतु पूर्व मे आवेदन पत्र एवं माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट दिये गये । अभियुक्त देवेन्द्र जैन की गिरफ्तारी के संबध मे थाना बिहारीगंज मंधेपुरा बिहार राज्य को सूचित किया गया है समयावधि अधिक होने से एवं बिहार राज्य की पुलिस दूरी अधिक होने व पहुचने की समयावधि को देखते हुये थाना प्रभारी चौरई द्वारा अभियुक्त देवेन्द्र जैन को धारा 35(1)(j) भानासुसं के तहत प्राप्त शक्तियो के तहत गिरफ्तार किया गया है । माननीय न्यायालय चौरई के समक्ष प्रस्तुत किया गया । माननीय न्यायालय बिहार राज्य की पुलिस चौरई पहुंचने पर माननीय न्यायालय चौरई के समक्ष उपस्थित होकर अभियुक्त देवेन्द्र जैन को प्राप्त करने आवेदन किये जाने पर माननीय न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त देवेन्द्र जैन को बिहार राज्य पुलिस को सौपा गया है ।
*गिरफ्तार आरोपी:– देवेन्द्र पिता भगवानदास जैन उम्र 57 साल निवासी सीतापार रोड चौरई थाना चौरई जिला छिंदवाडा (धारा 35(1) (J) बीएनएसएस में पुलिस को प्राप्त शक्तियो के अंतर्गत )
महत्वपूर्ण भूमिका – निरीक्षक गनपत सिंह उईके, सउनि शरद मालवी,सउनि सुशील त्रिपाठी,प्र.आर.696 गोपाल साहू, आर.249 सागर चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।