Home CITY NEWS महंत कनक बिहारी दास महाराज के पैसों से खरीदी 27 लाख...

महंत कनक बिहारी दास महाराज के पैसों से खरीदी 27 लाख की लग्जरी कार….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।पुलिस ने (मृतक) महंत कनकबिहारी दास महाराज की जमा राशि को धोखाधड़ी कर अनुचित दुरूपयोग करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी से जप्त की गई 27 लाख रुपए की लग्जरी कार पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा थाना चौरई के अप.क्र.603/24 धारा 420,406,404,403,120 (बी) ता.हि. 66 सी आईटी एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपियो की शीघ्र तलाश पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिये गये है ।

इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई गनपत सिंह उईके द्वारा गठित पुलिस टीम ने दिनांक 23.10.2024 को आरोपी हर्ष पिता सुखलाल रघुवंशी उम्र 29 साल निवासी कोलार रोड भोपाल को टीम के द्वारा दबिश एवं घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की है । आरोपी को माननीय न्यायालय चौरई के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया । आरोपी हर्ष रघुवंशी से प्रकरण के संबंध में बारीकी से पूछताछ के दौरान अपराध करना स्वीकार किया व मंहत श्री कनक बिहारी दास की जमा राशि को फ्राड कर अपने नाम से लग्जरी कार एमजी हेक्टर क्र.MP04ZX3555 को क्रय किये जाने मे आनलाईन ट्रांजेक्शन कर चैक के माध्यम से भुगतान किया गया है, लग्जरी कार एमजी हेक्टर क्र.MP04ZX3555 कीमती 27 लाख रूपये की जप्त की गयी है ।

*जप्ती संपत्ति* लग्जरी कार एमजी हेक्टर क्र.MP04ZX3555 काले रंग की कीमती 27,00,000 रूपये

*गिरफ्तार आरोपी:-* हर्ष पिता सुखलाल रघुवंशी उम्र 29 साल निवासी आईबीडी हाल मार्क सिटी कोलार रोड भोपाल

*महत्वपूर्ण भूमिका* निरीक्षक गनपत सिंह उईके, सउनि शरद मालवी, आर.सतीश बघेल,योगेश मालवी. राजू भारती सायबर सेल आरक्षक आदित्य रघुवंशी,नितिन रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें