Home MORE बकायदारों पर कार्यवाही की तैयारी में निगम

बकायदारों पर कार्यवाही की तैयारी में निगम

संपत्ति कर एवं दुकान प्रीमियम के लिए जारी हुए नोटिस सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।

नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा विगत दिनों आयोजित राजस्व समीक्षा बैठक में निकाय के बकायदारों पर सख्ती से नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस निर्देश के पालन में राजस्व की दुकान शाखा द्वारा लगभग 1.5 करोड़ के बकायदारों को अंतिम नोटिस जारी कर तीन दिन में बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिए। बकाया राशि जमा न करने पर दुकानदारों के दुकान आवंटन निरस्त किए जाने की कार्यवाही आयुक्त द्वारा की जायेगी। इस कार्यवाही में इमलीखेड़ा स्थित काम्प्लेक्स के 9, जेल बगीचा स्थित कॉम्प्लेक्स के 2 एवं नया बैल बाजार स्थित कॉम्प्लेक्स 1 कुल 12 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही संपत्ति कर के सभी वार्ड के 350 से अधिक बकायदारों को डिमांड नोटिस जारी किए गए हैं। इन बकायदारों को 15 दिन का समय दिया गया था जिसकी मियाद भी पूरी होने वाली हैं। बकायदारों को डिमांड नोटिस देने के बाद संपत्ति कर नहीं जमा करने पर भवन स्वामियों की चल संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही भी निगमायुक्त के आदेश पर प्रारंभ की गई हैं जबकि जलकर के बकायदारों पर आयुक्त के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जलकर की राशि जमा नहीं करने वाले आधा सैकड़ा से अधिक भवनस्वामियों के नल कनेक्शन विच्छेद किए जा चुके हैं। आयुक्त ने सभी करदाताओं को समय पर सभी करो का भुगतान करने हेतु पत्र जारी किए गया है।