एक पेड़ मां के नाम के तहत किया पौधरोपण
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को आकाशवाणी छिन्दवाडा के माध्यम से आकाशवाणी के श्रोताओं तक अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने एक पेड मा के नाम अभियान के तहत आकाशवाणी में स्थित बगीचे में पौधरोपण भी किया। आकाशवाणी के माध्यम से श्री साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम एवं राज्य मिलेट मिशन योजनांतर्गत मिलेट्स (श्रीअन्न) की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही श्रोताओं से उक्त अभियानों को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील भी की। इस दौरान श्री साहू ने श्रोताओं को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाए देते हुए श्रोताओं से अपील की कि वे दीपावली के दौरान लोगों द्वारा तैयार किये जा रहे दिये सहित अन्य वस्तुओं की ही खरीदी करते हुए विदेशी आइटमों का बहिष्कार करें। स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी कर जोर देते हुए श्री साहू ने कहा कि यदि हम दीपावली के दौरान स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी करेंगे तो इसका फायदा स्वदेशी वस्तु बनाने वाले लोगों को मिलेगा, जिससे उनकी दीपावली भी और अच्छी हो सकेगी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष पटेल, ओम चौरसिया, जाकिर हुसैन, जितेन्द्र राय, आशीष कटकवार, आकाशवाणी केन्द्र के सहायक निर्देशक अमोल देशपांडे सहित आकाशवाणी में कार्यरत समस्त स्टॉफ उपस्थित था।