Home MORE बाजार क्षेत्र होगा अतिक्रमण मुक्त प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

बाजार क्षेत्र होगा अतिक्रमण मुक्त प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

मुख्य सड़क पर फुटकर व्यापारियों को विस्थापित करने सहित नगर को सुंदर बनाने के लिए की जाएगी मुहिम सतपुड़ा एक्सप्रेस जुन्नारदेव —— नगर के बाजार क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है वही मुख्य सड़क पर फुटकर व्यापारी अपनी दुकानों को सजाकर बैठ जाते हैं जिससे आवागमन पूर्णतया बाधित होता है साथ ही अस्त व्यस्त वहां लगातार जाम की स्थिति निर्मित करते हैं नगर की इन व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए बुधवार को जनपद पंचायत जुन्नारदेव सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, तहसीलदार राजेंद्र सिंह मरकाम, नगर पालिका सीएमओ नेहा धुर्वे सहित नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक के दौरान एसडीएम द्वारा नगर को सुंदर रूप प्रदान करने के लिए उपस्थित जनों से उनके सुझाव सुन गए साथ ही नगर को अतिक्रमण मुक्त करने एवं मुख्य सड़कों पर वाहनों की पार्किंग की समस्या को हल करने के संबंध में भी विचार विमर्श किए गए।

मुख्य सड़कों पर फुटकर व्यापारियों का रहता है जमावड़ा आवागमन होता है प्रभावित —- नगर के बाजार क्षेत्र में श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक से सिनेमा रोड तक मुख्य सड़क पर फुटकर व्यापारी एवं सब्जी विक्रेता अपनी दुकानों को सजा लेते हैं जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सुझाव के अनुसार मुख्य सड़क पर लगने वाली दुकानों को हटाकर अन्य स्थान पर परिवर्तित किया जाएगा। वाहन पार्किंग स्थल किया जाएगा चिन्हित —- प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में पार्किंग स्थल को चिन्हित किया जाएगा जिसके लिए वर्तमान में सुझाव अनुसार लाल बहादुर शास्त्री रेलवे मैदान और श्री राम मंदिर के सामने स्थित पार्किंग स्थल को चुना गया है जहां पर बाजार क्षेत्र में आने वाले लोग अपने वाहनों को खड़ा कर बाजार क्षेत्र में जा सकेंगे। बाजार क्षेत्र में यदि दुकानों के सामने वहां खड़े पाए जाते हैं तो वाहन मालिकों के अतिरिक्त दुकानदार पर भी चालानी कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है।

राष्ट्रीय कृत बैंकों के पास पार्किंग ना होने से समस्याएं —- नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र और पोस्ट ऑफिस के पास पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण उपभोक्ता अपने वाहनों को मुख्य सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं जिससे लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों के साथ-साथ संपत्ति के मालिक पर भी कार्यवाही की मांग की गई है साथ ही उक्त शासकीय संस्थाओं के लिए भी पार्किंग चिन्हित किए जाने की मांग की गई है। बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में आम जनता का सहयोग मांगा गया है जिससे नगर सुंदर और स्वच्छ दिखाई दे उन्होंने अपने शहर को स्वयं ही सुंदर बनाने के लिए अपील की है।

कलेक्टर श्री सिंह ने किया जिले के विकासखंड जुन्नारदेव का दौराएसडीएम कार्यालय जुन्नारदेव के न्यायालय का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज जिले के विकासखंड जुन्नारदेव का दौरा किया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ग्राम निमोटी में पहुंचकर नागदेव निमोटी मंदिर समिति बनाकर व्यवस्थित रूप से संचालित करने के निर्देश दिये गये। मंदिर के आस-पास कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, उसको हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन जुन्नारदेव को आदेशित किया गया। इसके बाद एसडीएम कार्यालय जुन्नारदेव के न्यायालय का निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गई।

बैठक में राजस्वअनुविभागीय अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, थाना प्रभारी, महिला बाल विकास अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा राजस्व महाभियान 2.0 की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि छिन्दवाड़ा जिले के विकासखंड जुन्नारदेव ने महाभियान के दौरान व्दितीय स्थान प्राप्त किया है, जिसकी सरहाना की गई। कुछ हल्का पटवारी के द्वारा कम संख्या में खसरा ई-केवायसी की गई, जिसमें कलेक्टर श्री सिंह द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं इसमें प्रगति लाने को कहा गया। महाभियान के दौरान नक्शा तरमीम एवं ई-केवायसी में जिन पटवारियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रोत्साहित किया गया।