सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर पालिक छिंदवाड़ा द्वारा प्रति वर्षानुसार नगर गौरव दिवस दिनांक 05 सितम्बर 2024 को मनाया जाना है। जिसके अंतर्गत दिनांक 01 सितम्बर 2024 से 05 सितम्बर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आयोजन के चौथे दिन दिनांक 04 सितंबर 2024 को प्रातः 7 बजे से रन फॉर सिटी का आयोजन किया गया। यह रन पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ हुआ एवं समापन दशहरा मैदान में हुआ। समापन के अवसर पर नगर निगम महापौर विक्रम अहके एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में द्वितीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पातालेश्वर मोक्षधाम में किया गया। जिसमे जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली छात्रों ने मोक्षधाम परिसर में साफ सफाई की। इसके उपरांत परिसर में पौधों का रोपण भी किया गया। इस दौरान नगर निगम के पार्षदगण, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र मौजूद रहे ।
*निगम के अतिक्रमण दल ने दो स्थानों से हटाया अतिक्रमण
छिंदवाड़ा। नगर निगम अतिक्रमण दल द्वारा बुधवार को शहर के दो स्थानों पर कार्यवाही की। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण दल ने आरटीओ कार्यालय के सामने अवैध रूप से जमी गुमठी को हटा दिया इसके बाद वार्ड क्रमांक 12 जीजीबाई स्कूल के पास भवन स्वामी नरेंद्र वर्मा द्वारा सड़क में बनाई सीढ़ी को भी जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया। इस कार्यवाही में उपयंत्री गीतेश धुर्वे, शशांक शाह, सुभाष मालवी, दीपक बाघमारे, हरी राठौड़, जावेद खान, राम बघेल, आशीष मेहरोलिया सहित अतिक्रमण दल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


यातायात व्यवस्था के सुदृड़ीकरण हेतु की गई संयुक्त कार्यवाही
छिंदवाड़ा।यातायात व्यवस्था के सुदृढीकरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के अंतर्गत क्रेन वाहन ट्रेक्टर वाहन के साथ कार्यवाही की गई स्थानीय गर्ल्स कालेज के सामने फव्वारा चौंक सड़क के किनारे लगी ठिलिया अस्थायी दुकानो को नगर निगम के अमले द्वारा हटाया गया तथा रेल्वे स्टेशन के सामने नो पार्किंग मे अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनो को हटाकर 04 मोटर सायकल एवं जिला अस्पताल गेट नं.02 के सामने खड़े 05 वाहन चालक कुल 09 वाहन चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही नगर निगम द्वारा वाहन चालको से टोइंग शुल्क वसूला गया सड़क मार्ग के किनारे संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठान विशेषकर शैक्षणिक, चिकित्स्कीय, बैंकिंग संस्थान संचालको को भविष्य मे मार्ग पर नो पार्किंग मे वाहन न खड़ा कराने हेतु समझाइस दी गई। इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक यातायात, थाना प्रभारी यातायात व यातायात स्टाफ तथा नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा का अमला उपस्थित रहा। उपरोक्तानुसार कार्यवाही प्रतिदिवस की जावेगी अतः आमजनो से अपील है कि सुगम /सुचारु/सुरक्षितयातायात व्यवस्था में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करे।
