Home MORE शिवरात्रि पर जुलूस के दौरान दो समुदायों में विवाद

शिवरात्रि पर जुलूस के दौरान दो समुदायों में विवाद

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:चांद थाना क्षेत्र के लालगांव में शिव पार्वती की रैली के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया। एक समुदाय ने रैली में शामिल शिव भक्तों से गाली गलौच की। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो शिव भक्तों के झूमा झटकी की गई और जुलूस निकालने से रोका गया इस घटना के एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना की बात आग तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई शिव भक्त सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंचकर उपद्रियों के खिलाफ ज्ञापन देकर गिरफ्तार करने की मांग की। जब पुलिस ने देर तक गिरफ्तार नहीं किया तो शिव भक्तों ने चक्का जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर मौजूद है। सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे धरने में शामिल हो गये है, उन्होंने गली गलौच करने वाले उपरियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। एसडीएम, तहसील दार, मौके पर मौजूद है। एसपी विनायक वर्मा भी मौके पर पहुंच गए है। शिव भक्तों को चक्का जाम खत्म करने की समझाइश दी जा रही है। शिव भक्तों का कहना स्पष्ट है जब तक उपद्रियों की गिरफ्तारी नहीं होगी चक्का जाम रहेगा। स्थानीय का कहना है कि पुलिस टीम उपद्रियों को गिरफ्तार करने निकली है।