सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने दशहरा मैदान में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान तंज करते हुए कहा कि यह देश जब तक से सेकुलर रहेगा जब तक सनातनी बहुसंख्यक है अब यह नहीं चलेगा लोग घर में 10 बच्चे हो सकते हैं तो सनातनी कम से कम अपनी गोद में 5 बच्चे जरूर खिलाएं कथा के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने यह भी कहा की जब तक भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होता है तब तक सनातनीयों के पास एक सुनहरा मौका है जनसंख्या कानून आने के बाद कानून के हिसाब से परिवार का नियोजन करें मगर जब तक कानून लागू नहीं होता है कहने का मतलब हैभारत में तब तक हर सनातनी अपने घर में 5 बच्चे अवश्य पैदा करें देवकीनंदन ठाकुर लगातार सनातन की रक्षा के लिए अपने वक्तव्य दे रहे उन्होंने पूर्व में भी कहा था कि जब तक सनातन धर्म का अपमान होगा तब तक मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी सनातन धर्म यात्रा जारी रखूंगा मेरा यह अभियान रुकने वाला नहीं है
उक्त 5 बच्चों वाले वक्तव्य पर कथा समाप्ति के बाद देवकीनंदन ठाकुर जी से कथा समाप्ति के बाद पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा यही भी सुनिए….