चयनित 5 फोटो को 1100 -1100 रुपये से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: प्रकृत्ति के सबसे बड़े प्रेमी, हितैषी और संरक्षक भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस पेड़ लगाकर मनाएँ। भगवान श्री कृष्ण के जीवन लीला में हर जगह पेड़ों का महत्व परिलक्षित होता है, चाहे कदंब के पेड़ के नीचे बैठकर बंशी बजाना हो या वृंदावन में बंशी बट की बात हो, भगवदगीता में भगवान कृष्ण ने पीपल के वृक्ष के लिए”अश्वथः सर्व वृक्षाणाम” कहा है। तो आइए इस जन्माष्टमी हिंदू धर्म में पवित्र माने गये पेड़ लगाकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाये।
कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें (पीपल, आम, अशोक, नीम, बरगद, जामुन, आँवला, अमरूद या कोई भी फलदार या छायादार वृक्ष)पेड़ लगाओं अभियान संस्था एक पेड़ श्याम के नाम से पेड़ लगाने का आव्हान करती है
जिसके अन्तर्गत दिनांक 26 अगस्त जन्माष्टमी से 28 अगस्त तक कभी भी एक या अधिक पेड़ लगाये एवम् पेड़ लगाते हुए फोटो या सेल्फ़ी नीचे दिये गये मोबाइल नंबर (मोबाइल नंबर – 9530137363)पर व्हाट्सअप करें. फोटो के साथ अपना नाम गाँव या शहर का नाम अवश्य लिखें।
चयनित 5 फोटो को 1100 -1100 रुपये से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
संत श्री आसाराम गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 5 वी की छात्रा कुमारी अग्रिमा मिश्रा ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सुंदर चित्रकारी बनाई