छात्र मॉग पत्र को लेकर पहुॅचेंगे छात्रों के बीच-छात्रों की समस्याओं का करेंगे निराकरण
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : जिला एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि एन.एस.यू.आई. द्वारा संपूर्ण जिले में कैम्प चलो अभियान चलाया जायेगा, इसके माध्यम से छात्रों की मांगों एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा । जिसमें पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाकर – दोषियों को 20 वर्ष की जेल व 10 करोड़ का जुर्माना, समस्त परीक्षाओं पर लागू, जिम्मेदारों की बर्खास्तगी व संस्थान में मान्यता निरस्ती, छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी अधिनियम में समस्त छात्रवृत्ति शामिल करने, छात्रवृत्ति के भुगतान तक अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक, फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ का जुर्माना व जेल, 3 लाख सालाना से कम आय वाले समस्त छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने, छात्रवृत्ति पोर्टल को सुगम बनाने, सबको शिक्षा-सबको प्रवेश – सीट वृद्धि के साथ-साथ प्रारंभ में नए पाठ्यक्रम, एन.ई.पी. के अनुरूप पसंदीदा विषय लेने की छूट, घिसे-पिटे सिलेबस की जगह लागू हो रोजगार मूलक सिलेक्स, एस.सी./एस.टी. हॉस्टल की संख्या इसी सत्र में दोगुना की जाए, इसी सत्र में खोले जाएं 100 महिला और 50 ई.डब्लू.एस. छात्रावास, अध्यापकों के पर शीघ्र भरे जाने एवं छात्रसंघ चुनाव इसी सत्र से प्रारंभ करने का मांग पत्र लेकर इस केम्पस के माध्यम से छात्राओं तक पहुॅचा जायेगा ।