सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा विगत दिनों इतवारी बाजार क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण किया गया था। जिसमें पालिका मार्केट कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की समस्या की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम आयुक्त द्वारा पार्किंग व्यवस्था को लेकर आदेश जारी कर दिए। इसके उपरांत नगर निगम के दल ने रविवार को पालिका मार्केट कॉम्प्लेक्स पहुंचकर पार्किंग की व्यवस्था को संभाला। अब बाजार क्षेत्र में दुकान के सामने सड़क पर खड़े वाहन से निजात मिलेगी।
*पालिका मार्केट कॉम्प्लेक्स में पार्किंग दर इस प्रकार हुई निर्धारित*
निगम आयुक्त द्वारा आदेश अनुसार पार्किंग शुल्क (सुबह 08 से रात्रि 10 तक) पहले घंटे टू व्हीलर एवं थ्री व्हीलर 5 रुपए, फोर व्हीलर 10 रुपए इसके बाद सभी के लिए प्रत्येक घंटे दो घंटे के लिए 5 रुपए तथा पार्किंग शुल्क ( रात्रि 10 से सुबह 8 बजे तक) पहले घंटे टू व्हीलर एवं थ्री व्हीलर 2 रुपए, फोर व्हीलर 5 रुपए तथा पूर्ण रात्रि के लिए क्रमशः 10 रुपए एवं 20 रुपए होगी। सायकिल की पार्किंग निःशुल्क होगी।