सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने शुक्रवार को निगम सभाकक्ष में राजस्व शाखा के संपत्ति कर एवं जलकर संबंधी विषय की समीक्षा बैठक ली।
निगमायुक्त ने प्रत्येक वार्ड की विस्तृत समीक्षा करते हुए वार्ड की डिमांड के विरुद्ध की गई वसूली एवं बड़े बकायदारों की जानकारी की। आयुक्त ने समीक्षा के दौरान बड़े बकायदारों को डिमांड नोटिस जारी कर 15 दिन का समय देने एवं राशि का भुगतान न करने वाले बकायदारों के विरुद्ध कुर्की के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समीक्षा में पाया गया कि शासकीय संपत्तियों से सेवा प्रभार की राशि भी निकाय को प्राप्त नहीं हुई है। आयुक्त ने बैठक में संबंधित विभाग प्रमुखों को पत्र जारी करने के निर्देश भी बैठक में दिए। बैठक में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, राजस्व अधिकारी साजिद खान, राजस्व प्रभारी राजकुमार पवार, जल प्रदाय शाखा प्रभारी दीपक नकाडे, राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र माहोरे, अमित सारवान, शेखर पटेल, ऋषभ स्थापक, मनोज पवार सहित सभी वार्ड सहायक राजस्व निरीक्षक एवं जलकर वसुलीकर्ता उपस्थित रहे।