यूथ हॉस्टल का मानसून ट्रेक देवरानी दाई जलप्रपात ट्रैकिंग कार्यक्रम संपन्न

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

यूथ हॉस्टल के सदस्यो ने प्रकृति का भरपूर आनंद उठाया सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के लिए साहसिक गतिविधियों एवं प्रकृति प्रेम,पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सतपुडा यूनिट छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित देवरानी दाई जलप्रपात ट्रैकिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में ट्रेकिंग के डायरेक्टर दीनानाथ पवार और कोडायरेक्ट मोहित सूर्यवंशी ने संस्था के उपाध्यक्ष अरविंद भट्ट के साथ प्रतिभागियों का नेतृत्व किया। संस्था के सचिव हिमांशु जयसवाल भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए।ट्रैकिंग के लिए दल यूथ हॉस्टल के कार्यालय, ईएलसी शिवाजी चौक, छिंदवाड़ा से रवाना हुआ। संस्था के चेयरमैन प्रदीप वाल्मीकि एवं भूतपूर्व चेयरमैन/ मार्गदर्शक एस एस सालोडकर ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने दल को विशेष सुरक्षा एवं सावधानी के साथ ट्रैकिंग के लिए शुभकामनाएं दीं।

ट्रैकिंग दल सबसे पहले उमरेठ के महावीर मंदिर पहुंचा, जहां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी सदस्यों ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मंदिर समिति के प्रमुख एम एल सिंह सेवानिवृत्त व्याख्याता से मंदिर के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। इसके पश्चात दल ने उमरेठ की ऐतिहासिक प्राचीन बावली का भ्रमण किया, जहां ग्राम के सरपंच मुकेश सोनी, बबलू खान और रविंद्र अहिल्या ने बावली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।ट्रैकिंग दल परासिया से होते हुए देवरानी दाई प्राकृतिक जलप्रपात पहुंचा, जहां सदस्यों ने घटामाली नदी से जलप्रपात तक ट्रैकिंग करते हुए प्रकृति के सुंदर नजारों का भरपूर आनंद लिया।

दल ने देवरानी दाई मंदिर और देवरानी कुंड से जुड़ी किवदंतियों को सुना और प्राकृतिक जलप्रपात और घटामाली नदी की छटा का आनंद उठाया।यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सतपुडा यूनिट के द्वारा प्राकृतिक वातावरण में सभी सदस्यों को भोजन कराया गया, जिससे सभी ने मिलकर भोजन का आनंद लिया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। ट्रैकिंग में 3 साल की छोटी बच्ची तनिष्का सिंग भी शामिल रही।कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल सदस्य 69 वर्षीय रविंद्र चितवार, 59 अनिता चितवार, मनीष बंदेवार, आलिया हक एवं वर्षा जयसवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। संस्था के उपाध्यक्ष अरविंद भट्ट ने जानकारी दी है कि आगामी महा अगस्त में कुकड़ी खपा जलप्रपात ट्रैकिंग कार्यक्रम प्रस्तावित है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें