Home CITY NEWS मूसलाधार बारिश से पुलिया की रिटर्निंगबाल बही घरों में घुसा पानी

मूसलाधार बारिश से पुलिया की रिटर्निंगबाल बही घरों में घुसा पानी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।तामिया में मूसलाधार बारिश से जहां लोगों के घरों में पानी घूस गया लोग पानी निकालते नजर आये वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के लापरवाही भी नजर आई पानी निकासी नहीं होने से गंदा पानी पीडब्ल्यूडी विभाग के कुआ में भर गया जो पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में पिलाया जा रहा यहां जबकि बड़े बड़े अधिकारी,नेता मंत्री रूकते हैं यहां पदस्थ इंजीनियर कुमार की मनमानी आये दिन देखी जा रही ऐसे अधिकारी पर कब होगी कार्रवाई फिलहाल कहना मुश्किल है जुन्नारदेव रोड पर अवैध पीडब्ल्यूडी की जगह पर अतिक्रमण के चलते यहां दुघर्टना होने की आशंका बनी रहती है

पानी निकासी नहीं होने से लोगों के मकान दूकानों पर बारिश का पानी घूस गया आटा चक्की, मोटर साईकिल, सहित अन्य सभी घरों का सामान पानी में डूबा नजर आए।

वहीं दूसरी ओर तामिया तहसीलदार के निवास के पास बनी नव निर्मित पुलिया की रिटर्निंगबाल बह गई है मिली जानकारी के अनुसार उक्त पुलिया का निर्माण विगत दिनों 15 लाख की लागत से किया गया था जो कि भ्रष्टटचार की भेंट चढ़ गया।

अमरवाड़ा के पिपरियाराजगुरु में भी बारिश का पानी घरों और मंदिर में घुस गया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें