सी बीएमओ के खिलाफ महिला डॉक्टर और नर्स ने की प्रताड़ना की शिकायत 15 दिन में दो थानों में एफआईआर, फिर भी पद से नही हटाया सरकारी डॉक्टर कई महिलाओं से कर चुका है छेड़छाड़
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा- कोतवाली पुलिस ने परासिया से अस्पताल में पदस्थ खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ महिला नर्स से छेड़छाड़ करने और अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज की है। पिछले 15 दिन में डॉक्टर प्रमोद वाचक के खिलाफ यह दूसरी शिकायत है। इसके पहले परासिया थाने में भी एक महिला डॉक्टर की शिकायत पर डॉक्टर प्रमोद वाचक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है। कोतवाली थाने में पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने मार्च में कुछ दस्तावेजों पर दस्तखत करने के लिए डॉक्टर को फोन किया था। लेकिन डॉक्टर ने छिंदवाड़ा में होने की बात कह कर उसे छिंदवाड़ा बुलाया और फिर अपने निजी क्लीनिक में महिला नर्स के साथ अश्लील हरकतें की । इस मामले में उसने अपने परिजनों और सहकर्मियों को सारी जानकारी दे दी थी। लेकिन पिछले दिनों परासिया थाने में हुई शिकायत के बाद उसे हौसला मिला और उसने डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली है।
15 दिन पहले परासिया थाने में भी एक महिला डॉक्टर की शिकायत पर डॉक्टर प्रमोद वाचक के खिलाफ हरासमेंट की शिकायत दर्ज की गई है। यह सभी शिकायतें स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी भेजी गई। लेकिन आज तक डॉक्टर प्रमोद वाचक को अपने पद से नहीं हटाया गया और उसे अनियंत्रित स्थानांतरित नहीं किया गया है । इस मामले में महिला नर्स ने गंभीर आरोप लगाए है । कोतवाली कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी।
इसके बदले क्या सर्विस दे पाओगे मुझे,परासिया BMO प्रमोद वाचक पर मामला दर्ज ….