Home CITY NEWS ज़िले में उद्योगों का विकास एवं विस्तार मेरी प्राथमिकता में – बंटी...

ज़िले में उद्योगों का विकास एवं विस्तार मेरी प्राथमिकता में – बंटी विवेक साहू

15 औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं भूमिपूजनजिले की इकाइयों में आयेगा 559.60 करोड़ का निवेश

छिंदवाड़ा – पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के हजारों बेरोजगारों को मिलेगा रोजगारमुख्यमंत्री जी ने किया वर्चुअल लोकार्पण, भूमिपूजन

सतपुड़ा एक्सप्रेसछिंदवाड़ा। आर्थिक विकास एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमें छिंदवाड़ा के विकास के लिए 15 नई यूनिट का वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस आयोजन के तहत छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र बोरगांव में सांसद बंटी विवेक साहू शामिल हुए। सांसद श्री साहू ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में 15 नई इकाइयों में 559.60 करोड़ का लोकार्पण और भूमिपूजन मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल किया गया है इन उद्योगों के माध्यम से 1450 लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत बनाने और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी के द्वारा प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने अपने उदबोधन में बताया कि छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देना उद्योग लगाने के लिए भूमि एवं सुविधाओ की व्यवस्था करना मेरा हर संभव प्रयास रहेगा, जिससे हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा उद्योग लगने से छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। उन्होंने अंत में जिले की जनता द्वारा ऐतिहासिक जीत के लिए आभार प्रकट करते हुए संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कटिबध होने का वचन दिया।

इस अवसर पर कलेक्टर अजय देव शर्मा, पूर्व मंत्री नाना मोहोड, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजू परमार एवं सभी उद्योगपति उपस्थित थे। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हस्ते औद्योगिक विकास केन्द्र, खैरीतायगांव – बोरगांव में वर्चुवल के माध्यम से किए गए लोकार्पण एवं भूमिपूजन में मध्यप्रदेश, इण्डस्ट्रीयल, डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन लि. क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के अंतर्गत, औद्योगिक विकास केन्द्र खैरी बोरगांव एवं औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ में 559.60 करोड़ की लागत की 15 औद्योगिक परियोजनाओं में मेसर्स एन.डी.पेपर वर्क्स, मेसर्स यू.के.आर इंडस्ट्रीज लि, मेसर्स जीवा आर्गेनिक प्रा लि, मेसर्स जेडीएस ट्रांसफार्मर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रंगजी फूड प्रोसेसिंग, मेसर्स ऋग्वेद हेल्थ केयर फार्मा प्रा.लि., मेसर्स मे. दिव्य कैलाश फूड्स, मेसर्स केसरिया इंडस्ट्रीज, ऑर्गोसिन्थ केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गुगनानी इंडस्ट्रीज, मेसर्स आशीर्वाद इंडस्ट्रीज, मेसर्स ए.व्ही.जे.एग्रिको प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स कनेक्ट पैकेजिग इण्टरनेशनल एलएलपी, मेसर्स इण्टरपैक पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एसेन हर्व्स इण्डेया प्रा लि शामिल हैं।

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में दिव्यांगों को मिल रहा सम्मान-

सांसद श्री बंटी विवेक साहूसांसद ने सौंसर पांढुर्णा में दिव्यांगो को बांटे उपकरण, कृत्रिम अंग

छिंदवाड़ा। दिव्यांगों की सेवा करना हम सबका धर्म हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद ने विकलांगो के लिए सम्मान से जीने के लिए बहुत से काम किए हैं। कोई भी दिव्यांग भाई उपकरण से ने छुटे इसका हमें विशेष ध्यान रखना हैं सांसद बंटी विवेक साहू सौंसर और पांढुर्णा में सामाजिक न्याय विभाग व्दारा आयोजित दिव्यांग सहायक उपकरण विकलांग शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सांसद बंटी विवेक साहू ने दिव्यांगो को उपकरण वितरित किये। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले कांग्रेस की सरकार में दिव्यांगो को उपकरण नहीं मिलते थे। टूटी फूटी ट्रायसिकल के लिए दिव्यांगो को लड़ना पड़ता था। लेकिन 2014 के बाद केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में दिव्यांगो को सम्मान देने का काम किया जा रहा हैं। विकलांग शिविर कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़, पांढुर्णा जिला भाजपा अध्यक्ष वैशाली महाले, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमार, कमलेश धुर्वे सहित पांढुर्णा सौंसर के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद बंटी विवेक साहू के आव्हान पर आज होंगा 11 हजार पौधों का रोपण छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू के आव्हान पर 21 जुलाई को आज प्रातः 8.00 बजे कृषि उपज मंडी के पास अजनिया टेकड़ी में 11 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा जिसमें इस अभियान में सभी सामाजिक संगठन के लोग, स्कूल के छात्र, स्काउट गाइड के छात्र, नगर निगम के सभी पार्षद और शहर के सभी गणमान्य नागरिक, प्रशासनिकअधिकारी शामिल होंगे।

सांसद बंटी विवेक साहू के आव्हान पर नगर पालिका निगम द्वारा पौध रोपण को लेकर बड़ी तैयारी की गई है और इस अभियान में हर वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि 11 हजार पौधों का रोपण किया जा सके। सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया गया है इस अभियान को हम जन आंदोलन बनाना चाहते हैं और समाज के हर वर्ग के लोगों के सहयोग से पौधरोपण अभियान को सफल बनाएंगे। उन्होंने युवा पीढ़ियां से अधिक अधिक से पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। पौधारोपण कार्यक्रम में जिला भाजपा के अध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहके सहित भाजपा के सभी संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा पदाधिकारी शामिल होंगे।