Home DHARMA श्री महाकाल मोक्षधाम मंदिर में श्रावण मास की हर तिथियों में होंगे...

श्री महाकाल मोक्षधाम मंदिर में श्रावण मास की हर तिथियों में होंगे भव्य महाआयोजन कार्यक्रम

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।श्रावण का पवित्र माह में बाबा भोलेनाथ को महाभिषेक कर बाबा को प्रसन्न किया जाता है। इसी तारतम्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के शुभ उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम में श्री महाकाल मोक्षधाम मारुति नंदन सेवा समिति के अध्यक्ष बब्लू पांडे द्वारा बताया गया। इस वर्ष प्रति सोमवार विशेष अखंड रामायण पाठ का गायन , महाभस्मी आरती , पूजन , अभिषेक हवन , पालकी यात्रा सहित आदि कार्यक्रम में रात्रि में महाप्रसाद भंडारा आयोजन किया जाएगा इसके साथ-साथ श्रावण मास में विभिन्न तिथियों में गुरु पूर्णिमा, नागपंचमी , एकादशी आदि समस्त तिथियां में भी विशेष पूजन पाठ अभिषेक महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए समस्त कार्यक्रम में महाकाल मंदिर के सेवादारों द्वारा उचित व्यवस्थाओं को बनाया जाएगा।

*प्रति श्रावण सोमवार महाभस्मी आरती विशेष*

श्रावण के पवित्र माह के पांच विशेष सोमवार में बाबा का पूजन पाठ 1 दिन पूर्व अखंड रामायण पाठ से आरम्भ हो कर सोमवार के दिन प्रातः ब्रह्म मूर्हत काल से महाअभिषेक पूजन पाठ कर , संध्या काल में हवन पूजन पाठ कर रात्रि 7 बजे से विशेष महाभस्मी आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाबा को विशेष भजन प्रस्तुति , मंत्रो उच्चारण के साथ भस्मी अर्पित कर आरती की जाएगी। आरती के पश्चात महाप्रसाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

*बाबा मन महेश की स्थापना , 17 अगस्त को पालकी यात्रा भ्रमण*

उज्जैन के तर्ज में बाबा मन महेश स्वरूप में बाबा की स्थापना मंदिर प्रांगण में विधि विधान से 22 जुलाई को प्रातः काल से मन महेश जी का विधि विधान पूजन पाठ अभिषेक कर उन्हें विराजित किया जाएगा। श्रावण में बाबा भक्तों को दर्शनाथ स्वरूप दर्शन देंगे साथ ही 17 अगस्त को बाबा मन महेश (महाकाल जी) की महापालकी यात्रा नगर में ठाठ बाट के साथ प्रजा का हाल चाल जानने निकलेंगे। जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः महाकाल मोक्षधाम मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी।श्री महाकाल मोक्षधाम मंदिर समिति आप समस्त महाकाल भक्तों का तन मन धन स्वरूपों में सहयोग की अपेक्षित है। साथ ही इस पवित्र श्रावण मास के सभी कार्यक्रमों में आप समस्त भक्तगणों को सादर आमंत्रित किया है।

*छोटी बाज़ार में गुरूपूर्णिमा के विशेष तिथि में पूजन पाठ हवन विशाल भंडारे का आयोजन

छिंदवाड़ा गुरुपूर्व की भक्ति रस की गंगा हृदय स्थल छोटी बाज़ार में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व में छिंदवाड़ा की धर्म नगरी की गंगा छोटी बाज़ार से प्रवाहित करने वाले महासंत श्री चौबे बाबा जी का गुरु पर्व बड़े ही धूम धाम धार्मिक संस्कृति के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम दिन 21 जुलाई गुरूपूर्णिमा के दिन प्रातः 10 बजे से रामलीला रंगमंच बाबा के समाधि स्थल मंदिर में 21 वैवाहिक जोड़ो के साथ पूजन पाठ शिवलिंग अभिषेक के साथ पूजन किया जाएगा। गुरु के प्रति हवन की विशेष आहूति जोड़ो के द्वारा दी जाएगी। रात्रि काल में भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाएगा।

साथ ही द्वितीय दिवस 22 जुलाई को संध्या 4 बजे से बाबा महाप्रसाद भंडारे का आरम्भ किया जाएगा। रात्रि में बाबा के विशेष भजन प्रस्तुति , संगीत रामायण मंडल के द्वारा रामायण पाठ का गायन किया जाएगा। आप समस्त भक्तगणों को श्री चौबे बाबा भक्त परिवार आपको दो दिवसीय संपूर्ण कार्यक्रमों में आमंत्रित करता हैं।