Home CITY NEWS छिंदवाड़ा पी.जी.कॉलेज में जिला स्तरीय रोजगार मेला 27 जुलाई को

छिंदवाड़ा पी.जी.कॉलेज में जिला स्तरीय रोजगार मेला 27 जुलाई को

15 कंपनियों में लगभग 500 पदों के लिए होंगे इंटरव्यू, योग्यता के अनुसार मिलेगा पैकेज

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में 27 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है । रोजगार मेले के प्रभावी आयोजन के संबंध में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भारत घई तथा महाविद्यालय प्राचार्य ने बैठक लेकर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही जिले के युवाओं और सभी महविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शासन की रोजगारोन्मुखी पहल का लाभ लेने की अपील की है।इन सेक्टर की कंपनियां होंगी शामिल- जिला स्तरीय रोजगार मेला के संबंध में जानकारी देते हुए संभागीय नोडल अधिकारी केरियर गाइडेंस डॉ.पी.एन.सनेसर ने बताया कि अभी बैंक, ऑटोमोबाइल, मेडिकल, हेल्थ केयर, इंडस्ट्रीज, बीमा, सेल्स सेक्टर की 15 कम्पनियों से बात हुई है, जिनमें लगभग 500 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे । सभी युवाओं को 5 सेट में रिज्यूम लेकर सुबह 10.30 बजे पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा में उपस्थित होना होगा ताकि वे योग्यता के अनुसार कम से कम 5 कंपनियों में इंटरव्यू दे सकें ।

योग्यता और पंजीयन लिंक- स्वामी विवेकानंद केरियर गाइडेंस योजना के अंतर्गत आयोजित जिला रोजगार मेला में कक्षा 12 उत्तीर्ण से लेकर उच्च शिक्षित विद्यार्थी और युवा शामिल हो सकते है । पंजीयन लिंक पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

एस.एस.सी.आई अनूपपुर में सुरक्षा जवान/सुरक्षा सुपरवाईजर पद के लिये छिन्दवाड़ा जिले की जनपद पंचायतों में 22 जुलाई से 10 अगस्त तक पंजीयन शिविरों का आयोजन

छिन्दवाड़ा/ जिला रोजगार कार्यालय और एस.आर.एल.एम. द्वारा छिन्दवाड़ा जिले की जनपद पंचायतों में एस.एस.सी.आई अनूपपुर में सुरक्षा जवान/सुरक्षा सुपरवाईजर पद के लिये 22 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक प्रात: 10:30 से दोपहर 2:30 बजे तक पंजीयन शिविरों का आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा द्वारा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने जनपद पंचायत क्षेत्र में पंजीयन शिविरों की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें जिससे बेरोजगार आवेदक पंजीयन शिविर में शामिल हो सकें । संबंधित जनपद पंचायतों के बेरोजगार आवेदक हितग्राही इन पंजीयन शिविरों में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा ने बताया कि जनपद पंचायत मोहखेड में 22 से 23 जुलाई, बिछुआ में 24 से 25 जुलाई, परासिया में 26 से 27 जुलाई, तामिया में 29 से 30 जुलाई, जुन्नारदेव में 31 जुलाई से 01 अगस्त, अमरवाड़ा में 02 से 03 अगस्त, हर्रई में 05 से 06 अगस्त, चौरई में 07 से 08 अगस्त और छिंदवाड़ा में 09 से 10 अगस्त तक पंजीयन शिविरों का आयोजन किया गया है ।