Home CRIME छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने तीन आदतन अपराधियो की जमानत निरस्त करवाकर, किया...

छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने तीन आदतन अपराधियो की जमानत निरस्त करवाकर, किया गिरफ्तार ,कोर्ट ने भेजा जेल….

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, मोहन यादव के द्वारा प्रत्येक जिले में आदतन गुंडा निगरानी एवं अपराधी प्रवृत्ति के आदतन अपराधियो के द्वारा लगातार अपराध घटित कर न्यायालयो से जमानत प्राप्त कर पुनः अपराध की ओर अग्रसर रहते है ऐसे आदतन अपराधियो के विरुद्ध अभियान चला कर उनके द्वारा प्राप्त की गई जमानतो को निरस्त कराकर बेल में निरुद्ध करवाने के निर्देश दिये गये है।

छिन्दवाडा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सी.एस.पी. अजय राणा तथा थाना प्रभारी कोतवाली उमेश कुमार गोल्हानी द्वारा माननीय न्यायालय में क्षेत्र के आदतन अपराधियो की जमानत निरस्त करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये, मान. न्यायालय श्री शिव मोहर सिंह मुख्य न्यायीक मजिस्ट्रेट महोदय छिंदवाड़ा द्वारा, दिनांक 30.05.2024 को पृथक पृथक प्रकरणों में तीन आवतन अपराधियो की जमानत निरस्त कर गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये। जो उक्त प्रकरणों में जारी गिरफ्तारी वारंटो की तमिली हेतु टीम का गठन किया गया।

01. प्रक, क्रमांक 1349/23 में आरोपी नितिन उर्फ लंगड़ा पिता स्वर्गीय कामेश्वर सिंह राजपूत निवासी गुलाबरा को बस स्टैंड छिंदवाड़ा,

02. प्रक क्रमांक 1268/23 में आरोपी अर्पण उर्फ गोल्डी पिता रवि उर्फ रविंद्र पटवा (चंदल) निवासी छोटी बाजार को राम मंदिर के पास छिंदवाडा,

03. प्रक, क्रमांक 1241/ 23 में आरोपी दीपू उर्फ दीपक चौखंद्रे पिता बाबूराव चौखंद्रे निवासी सुभाष कॉलोनी छिंदवाडा, तीनो को चंदनगांव छिन्दवाडा से दिनांक 31.05.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी कर जेल निरुद्ध किया गया।

गिरफ्तार वांरटी -(1) नितिन उर्फ लंगड़ा पिता स्वर्गीय कामेश्वर सिंह राजपूत उम्न 46 वर्ष निवासी गुलाबरा, छिन्दवाडा ।

(2) अर्पण उर्फ गोल्डी पिता रवि उर्फ रविंद्र पटवा (चंदेल) उम्र 23 वर्ष निवासी छोटी बाजार, छिन्दवाडा ।

(3) दीपू उर्फ दीपक चौखंद्रे पिता बाबुराव चौखंद्रे उम्र 26 वर्ष निवासी सुभाष कॉलोनी छिंदवाड़ा।

अपराधिक रिकार्ड

(1) नितिन उर्फ लंगडा उर्फ काकाअपराधी की प्रवृत्तिकुल 23 अपराध, जिसमे हत्या, मारपीट, अवैध हथियार रखना, अवैध शराब रखना, जुआ खेलना, अवैध वसूली करना, वन्य प्रणीयो का शिकार करने जैसे मामले पंजीबद्ध है जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।

(2) दीपू उर्फ दीपक चौखंद्रेकुल 17 अपराध पंजीबद्ध है जिसमे हत्या, लूट, अवैध वसूली, अवैध रूप से शराब रखना, अवैध शराब रखना, जुआ खेलना एवं मारपीट करने जैसे मामले पंजीबद्ध है जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।

(3) अर्पण उर्फ गोल्डी पटवाकुल 14 अपराध पंजीबद्ध है जिसमे चोरी, लूट, नकबजानी, अवैध हथियार रखना, अवैध वसूली करना, मारपीट करने जैसे मामले पंजीबद्ध है जो माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है।

महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश गोल्हानी, उप निरी, मयंक उईके, सउनि रवि मालवीय, आरक्षक 98 रविंद्र ठाकुर, 857 शैलेंद्र सिंह, 588 नवीन बोपचे की सराहनीय भूमिका रही।