जिले के अशासकीय विद्यालय द्वारा नियम 2017 एवं 2020के पालन की जांच के लिये चार सदस्यीय टीम गठित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / म.प्र.निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2017 एवं 2020 का पालन छिन्दवाडा जिले के अशासकीय विद्यालय द्वारा किया जा रहा है या नहीं, इसकी विस्तृत तथा सूक्ष्मता से जांच के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शीलेन्द्र सिंह द्वारा चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल ने बताया कि सहायक संचालक शिक्षा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्राचार्य, कनिष्ठ लेखा अधिकारी, कार्मस विषय के विशेषज्ञ व शिक्षकों का दल गठित किया गया है, जो जिले के सी.बी.एस.ई, आई.सी.एस.ई, एम.पी बोर्ड के निजी अशासकीय विद्यालयों में उपस्थित होकर विद्यालय द्वारा कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवी तक संचालित पाठ्य-पुस्तकें, कॉपियां, विद्यालय द्वारा ली जाने वाले सभी प्रकार की शुल्क, छात्रों की गणवेश आदि की जांच कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।